पंवार छात्रावास का पुर्ननिर्माण और सर्वसमाज के विद्यार्थियों के लिए बनेंगे छात्रावास, हनुमान चौक के जलभराव की समस्या होगी दूर, निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने 39 घोषणाओं का जारी किया घोषणा पत्र

बालाघाट. चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल, जनता को अपने पक्ष में करने अपना घोषणा पत्र जारी करते है, यह और बात है कि इन घोषणाओं पर अमल होते-होते पूरे साल बीत जाते लेकिन वह पूरी नहीं होती है लेकिन पांच सालो में ही घोषणाओं को पूर्ण करने का मजबूत दावा करते हुए बालाघाट विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने 39 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है और इस घोषणा में शहर से लेकर गांव और किसान, मजदूर से लेकर पत्रकार और चिकित्सकों सहित हर वर्ग को अपनी घोषणा में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र, महज घोषणा नहीं बल्कि उनका क्षेत्र की जनता से वादा है और यदि इस वादे को मैं (अजेय विशाल बिसेन) पांच सालों में पूरा नहीं कर सका तो अगली बार उन्हें वोट, मत देना, लेकिन एक बार उन्हें इस चुनाव में आशीर्वाद प्रदान कर बालाघाट में बदलाव लाए.  आईसीएच में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया के सामने अपने 39 घोषणाओं का घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें उन्होंने नगर के मच्छर सहित हनुमान के जलभराव, पत्रकारों और चिकित्सकों के सर्वसुविधायुक्त मीटिंग कक्ष बनाए जाने की घोषणा की.

निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने की यह घोषणाएं

निर्दलीय अजय विशाल बिसेन के जारी घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से की गई घोषणा में 01. खेती किसानी के सभी कार्यो को रोगायो से जोड़ने सतत प्रयास. 02. रोगायो में 300 दिन काम लागु करवाने. 03. शहरी क्षेत्र में रोगायो को लागु करवाने का प्रयास. 04. किसानों के समर्थन मूल्य में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत राशि बढ़ाए जाने का प्रयास. 05. बालाघाट शहर के हनुमान चौक में जलभराव की समस्या का प्राथमिकता से समाधान. 06. बालाघाट नगर की सभी सड़को सहित नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान. 07. बालाघाट नगर में मच्छरों की समस्या का समाधान. 08. जरूरतमंदो को गरीब रेखा कार्ड एवं श्रमिक कार्ड निःशुल्क उपलब्ध करवाने. 08. नगर के सभी वार्डो एवं जिले की मस्त पंचायतो में स्ट्रीट लाईट एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था. 10. पूर्व विधायक द्वारा ढहाए गए पंवार छात्रावास का पुर्ननिर्माण एवं सभी समाज के छात्र, छात्राओं के लिए बालाघाट नगर में छात्रावास के निर्माण का प्रयास. 11. लालबर्रा मंे पूर्व विधायक द्वारा अतिक्रमण बताकर दुकानदारों को जो नुकसान पहुंचाया गया है, उन सभी दुकानदारों को स्थायी दुकानें उपलब्ध करवाना एवं लालबर्रा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण करवाना. 12. गुजरी बाजार में दुकानदारों के लंबित पट्टो के मामले का निराकरण करके उनकी मांग के अनुरूप सुविधाएं प्रदान करवाना. 13. बालाघाट में नवीन कोर्ट परिसर का शीघ्र निर्माण करवाना और बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ता साथियों को व्यवस्थित स्थायी चैंबर, मीटिंग हॉल, आधुनिक लाइब्रेरी, महिला एवं पुरूष अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग रेस्ट हाउस का निर्माण करवाना, न्यायाधीश, वकीलों, पक्षकारों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराना, कोर्ट परिसर में नोटरी, टायपिस्ट, स्टॉप वंेडर, केंटीन एवं छोटे दुकानदारों के लिए पक्की दुकानों की व्यवस्था करना, पक्षकारों के लिए वेटिंग रूम एवं सुधरे शौचाल की व्यवस्था करना. 14. नवीन पत्रकार भवन, प्रेसवार्ता हॉल, पत्रकार साथियों के लिए आधुनिक चेंबर और बैठने के लिए सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था करना, शासकीय चिकित्सालय में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बिना दिक्कत एवं परेशानी के ईलाज मुहैया करवाना. 15. शासकीय चिकित्सालयों में स्वच्छ एवं हाईजीनिक वातावरण उपलब्ध करवाना, ट्रामा सेंटर में उपलब्धता सुगम करवाना, ग्रामीणों क्षेत्रो के चिकित्सालयो में अनुभवी डॉक्टर्स एवं स्टॉफ की व्यवस्था, शासकीय और निजी चिकित्सकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान एवं आईएमए और आईडीए के डॉक्टर्स के लए स्थायी मीटिंग हॉल बनवाना. 16. बालाघाट की रेल कनेक्टिविटी को भारत के महानगरों से जोड़ने एवं विभिन्न शहरों के लिए एक्सप्रेस गाड़ियों को बालाघाट से चलाने की दिशा में कदम उठाना और वर्षो से जनप्रतिनिधियों द्वारा वायदों की आड़ मंे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर उसमें ट्रेफिक का संचालन दुरूस्त करवाना. 17. संविदा, आउटसोर्स कांट्रेक्ट बेसेस पर विभिन्न विभागो मंे कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करवाने के आंदोलन की दिशा में कार्य करना, प्रदेश के ओबीसी, एसटी और एससी छात्र-छात्राओं को आरक्षण का लाभ दिलाना तथा सभी विभागो में वर्ष में एक बार रिक्त पदो पर स्थायी नियुक्ति के लिए सक्षम प्रयास करना. 18. लालबर्रा में सुव्यवस्थित अस्पताल का नवनिर्माण करना एवं सर्वसुविधायुक्त आधुनिक एम्बुलंेस की व्यवस्था. 19. क्षेत्र में किसानों के खेतो के लिए पक्की नहरों का निर्माण और जहां भी सिंचाई की समस्या है उसे दूर करना. 20. विद्यार्थियों के लिए युवा परामर्श केन्द्र एवं कैरियर काउंसलिंग के लिए व्यवस्था बनाना, शासकीय कॉलेजो में नये संकाय चालु करना और सीटो को बढ़ाना तथा छात्र-छात्राओं को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ को दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना. 21. जिले में शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करना साथ ही मेडिकल और लॉ-कॉलेज के सपने को साकार करना. 22. क्षेत्र के स्व-सहायता समूह को व्यापार एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ताकि वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके. 23. विधानसभा क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना करना ताकि क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवाओं केा रोजगार मिल सके साथ ही विशेष नवीन औद्योगिक क्षेत्र की दिशा में आवश्यक कदम बढ़ाकर कम से कम 200 लघु उद्योगों को स्थापित करवाना और पुराने बंद पड़े उद्योगों को सुचारू रूप से चालु करवाना करवाना, ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार सृजन हो सके एवं पलायन को रोका जा सके. व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सर्वसुविधायुक्त इंफ्रास्ट्रक्चर एवं महानगरों से व्यापार की सुगमता उपलब्ध करवाना. 24. शासकीय मद से हो रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता, पूर्ण निष्पक्ष कार्य का प्रतिपादन करवाना एवं विधायक निधि से शहर का सौन्द्रयीकरण सुनिश्चित करना, शहर एवं ग्रामो के प्रमुख स्थानों पर साफ-सुथरे, नवीन सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाना. 25. मंडी एवं हाट बाजार में पेवर्स वर्क और सीमेंटीकरण, पानी और कचरे का उचित निस्तारण के लिए नाली संधारण, कचरा प्रबंधन और बारिश के लिए शेड लगवाने की दिशा में काम करना. 26. बालाघाट में ट्रांसपोर्ट नगर एवं ट्रांसपोर्टरो के ऑफिस के लिए शहर में स्थायी काम्पलेक्स के निर्माण के साथ ही बड़े ट्रको की आवाजाही व्यवस्थित करवाना. 27. नगर में टाउनहॉल, आधुनिक सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी एवं बुक्स की व्यवस्था करवाकर आधुनिक ग्रीन गार्डन का नवनिर्माण करवाना. 28, व्यवस्थित रूप से बसों की आवाजाही के लिए नवीन बस स्टैड का निर्माण, बस ऑपरेटर्स के ऑफिस के लिए स्थायी काम्पलेक्स का निर्माण एवं लगभग 300 बसों की स्थायी पार्किंग की व्यवस्था बनाना. 29. बालाघाट नगर के बाहर रिंग रोड का निर्माण, बालाघाट-गर्रा के मध्य स्थित वैनगंगा दी पर एक और पुल निर्माण करवाने का प्रयास करना ताकि आवागमन व्यवस्थित हो सके, साथ ही क्षेत्र मंे जितने भी रपटे है, उनका पुर्ननिर्माण करवाकर उन्हें उंचा बनवाना ताकि बारिश में आवागमन आसानी से हो सके. 30. क्षेत्र में व्यवस्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण और सभी ग्रामो में खेल मैदान के निर्माण सहित जिलास्तरीय स्पोटर््स अकादमी का निर्माण करवाना ताकि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों और एथलीट को प्रोत्साहित किया जा सके. 31. ग्रामीण क्षेत्रो के मोक्षधामो को व्यवस्थित करवाकर उन तक व्यवस्थित पहुंच मार्गो का निर्माण करवाना. 32. लालबर्रा मंे फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करना एवं बालाघाट और लालबर्रा में फायर फाईटिंग स्टेशन का निर्माण करवाना. 33. पंचायतों को मजबूत करने के साथ-साथ सभी सरपंच एवं पंच साथियो को कार्य करने में निष्पक्ष होकर सहयोग करना. 34. नागरिकों द्वारा सुझाए गये सभी दार्शनिक स्थलों का सौन्द्रीयकरण और जीर्णाेद्धार करवाकर नये पिकनिक स्पॉट का निर्माण करवाना. 35. पुरानी पेंशन स्कीम का पुरजोर समर्थन करना एवं कर्मचारियों की मांग पूरी करवाने के लिए प्रयासरत रहना. 36. रात्रि में गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और सभी चेकपोस्ट व्यवस्थित बनवाना. 37. मोती तालाब में व्यवस्थित, सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त वाकिंग और साइक्लिंग ट्रेक का निर्माण करवाना एवं नगर और ग्रामो के सभी जलस्त्रोत, तालाब, झिरिया की स्वच्छता पर कार्य करना. 38. मुख्यमंत्री आवास योजना के समस्त हितग्राहियों के ऋण माफ करने के लिए सतत प्रयास करना. 39. प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण स्तर पर 03 लाख की राशि उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास करने की घोषणाएं की गई है.  


Web Title : INDEPENDENT CANDIDATE VISHAL BISEN RELEASED A MANIFESTO FOR 39 ANNOUNCEMENTS FOR THE RECONSTRUCTION OF PANWAR HOSTEL AND CONSTRUCTION OF HOSTELS FOR STUDENTS OF SARVA SAMAJ.