प्राकृतिक चिकित्सा शिविर प्रारंभ

बालाघाट. सेवाभाव से सर्वसमाज के जोड़ो के दर्द से परेशान लोगों के लिए अग्रवाल मंडल बालाघाट के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 04 मई को किया गया. जो आगामी 6 मई तक चलेगा.  अग्रसेन भवन में आयोजित इस शिविर को लेकर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि आज के आपाधापी भरे जीवन में प्रायः सभी को कमरदर्द एवं घुटने में दर्द की शिकायत होती है. जिसको लेकर, अग्रवाल समाज द्वारा 4 मई से तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया. जिसमें कमर दर्द एवं घुटना दर्द निवारणार्थ कंचन सेवा समिति, उदयपुर के दक्ष चिकित्सों द्वारा बिना ऑपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा से यहां ईलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिविर के प्रारंभ दिवस पर ही सौ से ज्यादा लोगों ने ईलाज के लिए पंजीयन कराया है और जो भी कमर और घुटना दर्द से ईलाज कराना चाहता है, वह प्रातः 11 बजे, शिविर में पहुंचकर करा सकता है. उन्होंने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यदि दक्ष चिकित्सकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हम ईलाज करते है तो इसका शत प्रतिशत, दर्द को दूर किया जा सकता है.  


Web Title : NATUROPATHY CAMP BEGINS