अंतर महाविद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कल

बालाघाट. आदिवासी बलिदानियों के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कल 10 दिसंबर को अंतर महाविद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एमएलबी स्कूल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है. प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि  आदिवासी जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास को युवाओं के बीच पहुंचाने का बिरसा मुंडा ट्राईबल स्टडी सर्कल लगातार प्रयासरत है. पूर्व में प्रथम चरण के रूप में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर सामाजिक लोगों के बीच आयोजित किया था. जिसकी गूंज राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंची थी. जिसे महाविद्यालय स्तर पर जिले के 06 स्थलों पर आयोजित करके इसका दूसरा चरण पूर्ण किया गया. तीसरे चरण में हम हमारे राष्ट्र नायकों, वीर बलिदानियों के गौरवशाली इतिहास को युवाओं के मध्य लेकर आ रहे हैं. जिसका सकारात्मक प्रभाव आदिवासी जनजातीय युवाओं तथा उनके माध्यम से समूचे समाज पर पड़ेगा तथा यह समुदाय पुनः विकास की मुख्य धारा से जुड़कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान देगा. इसी उद्देश्य को लेकर कक्षा 11 वीं से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों के लिए आदिवासी समाज के बलिदानियों पर आधारित अंतर महाविद्यालयीन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कल रविवार 10 दिसंबर को मुख्यालय के एमएलबी स्कूल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है. जिसमें जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपराओं, सामान्य ज्ञान एवं महापुरूषों के जीवन पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. सभी शामिल होने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा प्रतिभागियों में प्रथम को लैपटॉप, द्वितीय को मोबाईल टेबलेट, तृतीय को मोबाईल और 10 स्मार्ट वॉच वितरित की जाएगी.  


Web Title : INTERCOLLEGIATE GENERAL KNOWLEDGE COMPETITION TOMORROW