जीवन के लिए नशा है घातक, छात्र छात्राओ तथा एन.सी.सी.कैडेट्स ने रैली निकालकर दिया नशा निवारण का संदेश

बालाघाट. अंर्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत तथा 6 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. बालाघाट के आदेशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियो एवं एन. सी. सी. कैडेट्स, पी. जी. कॉलेज के एन. सी. सी. कैडेट्स तथा वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट के एन. सी. सी. कैडेट्स तथा गायत्री परिवार बालाघाट के सदस्यो ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण से नशा निवारण रैली आयोजित कर शहर में नशा मुक्ति का संदेश दिया.

     वरिष्ठ व्याख्याता टी. के. गौतम ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया. इस अवसर पर कैप्टन आर. एन. झारिया, चीफ ऑफिसर बी. एल. राणा, रेडक्रास प्रभारी श्रीमती मनीषा हरिनखेडे, केयर टेकर श्री रावडे, नायब सुबेदार जोगिंदर सिंह, हवालदार सुभाषचन्द्र, एवं हवालदार दिनेश कुमार ने रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

     नशीले पदार्थो के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुघ्द “अंर्तराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस” के अवसर पर मादक पदार्थो के नशा सेवन की प्रवृत्ति को रोकने एवं इसके दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराते हुए रैली आम्बेडकर चौक, काली पुतली चौक, राजघाट चौक होते हुए 6 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. बालाघाट के कार्यालय प्रांगण में पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हुई. जिसमें शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण ज्योतिषी के मुख्य आतिथ्य, गायत्री परिवार के संयोजक महेश खजांची, नेकी की दिवार के संयोजक मो. युनुश खान, प्रमुख ट्रस्टी डॉ. चारुदत्त जोशी, चंन्द्रकिशोर बिसेन, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, सामाजिक न्याय विभाग से छगनलाल बिसेन, अवधेश कुमार झा, चीफ ऑफिसर बी. एल. राणा, नायब सुबेदार जोगिंदर सिंह, तथा कलापत्थक दल की विशेष उपस्थिति में सभा आयोजित की गई.

     सभा को मो. युनुश खान, महेश खजांची, डॉ चारुदत्त जोशी ने सभा को सम्बोधित कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया. मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डॉ. प्रवीण ज्योतिषी ने नशे के द्वारा मनुष्य के पारिवारिक एवं सामाजिक विघटन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशे से व्यक्ति पहले शारीरिक रुप से आर्थिक रुप से एवं पारिवारिक दृष्टि से कमजोर होता है तथा समाज में उसकी प्रतिष्ठा गिरती है. उन्होंने नशे से होने वाली अनेको बीमारियों की जानकारी दी गई. उन्हांेने कहा कि नशेढ़ी व्यक्ति के कर्मो का फल उसे तथा उसके परिवार को भुगतना पड़ता है. अन्त में छात्र छात्राओ को नशा मुक्ति तथा नशे से दुर रहने तथा तम्बाकु, गुटखा, शराब, गॉजा, भांग, अफीम का सेवन नही करने की शपथ दिलायी गई.


Web Title : INTOXICATION FOR LIFE IS DEADLY, STUDENT STUDENTS AND NCC CADETS KICK OFF RALLY TO CONVEY MESSAGE OF DRUG PREVENTION