स्वीमिंग पुल स्थल का नपाध्यक्ष के साथ जबलपुर के इंजीनियरों ने किया निरीक्षण

बालाघाट. एक दशक से ज्यादा समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्टेडियम के पीछे बनने वाले स्वीमिंग पुल के लिए भूमिपूजन किया गया था. जिस पर काम शुरू होने के पहले ही तैराकी संघ ने इसका छोटे निर्माण को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए बड़े स्वीमिंग पुल निर्माण की बात कही थी. जिसके बाद से यह काम जस का तस पड़ा था, लेकिन एक बार फिर मुख्यालय में स्वीमिंग पुल निर्माण की आस जागी है, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह स्वीमिंग पुल पूर्व मापदंड के अनुसार बनेगा या फिर इसका विस्तार कर इसे बड़ा बनाया जायेगा.  

फिलहाल यह अभी भविष्य के गर्त मंे है लेकिन 29 नवंबर को पूर्व में स्टेडियम के पीछे बनने वाले स्वीमिंग पुल स्थल का नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने निरीक्षण किया और उन्होंने वादा किया कि जल्द ही जिले के स्वीमिंग खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पुल निर्माण की उनकी मांग पूरी होगी.  इस निरीक्षण में नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित जबलपुर से आये इंजीनियर, नपा इंजीनियर और अन्य पार्षद उपस्थित थे.


Web Title : JABALPUR ENGINEERS INSPECT SWIMMING BRIDGE SITE ALONG WITH NAPADHYAKSHA