मलाजखंड माईंस के टेंट में सीमेंट सीट लगा रहे मजदूर की गिरने से मौत

बालाघाट. मलाजखंड ताम्र परियोजना में टंेट में सीमेंट सीट लगा रहे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि मजदूर, ठेकेदार के मातहत काम कर रहा था.  अस्पताल चौकी प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार मलाजखंड थाना अंतर्गत बासिंगखार निवासी महादेव पिता सुरूकसिंह मरावी, मजदूरी का काम करता था, जो प्रतिदिन की तरह शुक्रवार 14 जून को काम पर गया था. जहां टैंट में सीमेंट सीट लगाते समय सीट के टूटने से वह नीचे गिर पड़ा. जिसके दाहिने हाथ में चोटें आई थी. जिसे माईंस के वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया था. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. महादेव की मौत की मिली तहरीर पर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जाएगी. परिचित सत्येन्द्र की मानें तो माईंस में सीट बदलने का काम चल रहा था. सेफ्टी बेल्ट की एक रस्सी बांध दी गई, दूसरी बांधते समय एकाएक सीट टूटने से चढ़ा मजदूर महावीर नीचे गिर गया. जिसे तत्काल मलाजखंड अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे गोंदिया ले जाना था लेकिन रास्त में उसकी ज्यादा हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Web Title : LABOURER DIES AFTER CEMENT SEAT FALLS IN TENT AT MALAJKHAND MINES