लांजी सीएमओ पद से हटाए गए सीएमओ कटारे, डूडा कार्यालय में किए गए अटैच, पार्षदों की हड़ताल का दिखा असर

बालाघाट. लांजी सीएमओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की हड़ताल का असर दिखाई दिया है. एक आदेश के तहत लांजी सीएमओ राजीव लोचन कटारे को डूडा कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. हालांकि इसकी वजह प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी महाअभियान योजनांतर्गत अपेक्षित प्रगति नही पाये जाना बताया जा रहा हैं. लांजी नगर परिषद सीएमओ राजीव लोचन कटारे को जिला शहरी विकास अभिकरण बालाघाट में अटैच कर लांजी सीएमओ का प्रभार नायब तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम सौंपा गया हैं.

गौरतलब हो कि लांजी नगर परिषद सीएमओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नगर परिषद के उपाध्यक्ष और पार्षदो ने मोर्चा खोल दिया था. जिनके खिलाफ 15 पार्षदो वाली परिषद के 11 पार्षदो ने बैठक में सीएमओ राजीव लोचन कटारे की कार्यप्रणाली को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद प्रस्ताव के साथ सभी असंतुष्ट पार्षद, मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मिले थे. यहां उन्होंने सीएमओ को हटाने की मांग की थी, लेकिन जब सीएमओ नहीं हटाए गए तो बीते 04 मार्च से नगर परिषद उपाध्यक्ष और पार्षद साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. जिनसे मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने आश्वस्त किया था कि सीएमओ को हटा दिया जाएगा. जिसके बाद सीएमओ को केन्द्र सरकार की एक योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने में दोषी मानते हुए प्रशासन ने उन्हें अटैच करने की कार्यवाही की है. जिसका सीएमओ के खिलाफ चल रहे नगर परिषद उपाध्यक्ष और पार्षदों ने प्रशासन के आदेश का स्वागत किया है.


Web Title : LANJI CMO KATARE REMOVED FROM THE POST, ATTACHED TO DUDA OFFICE, COUNCILLORS STRIKE SHOWS IMPACT