लोधी क्षत्रिय महासभा ने की बैठक, वीरांगना रानी अवंतीबाई की जन्मजयंती पर निकलेगी मोटर साईकिल रैली

बालाघाट. लोधी क्षत्रिय महासभा की बैठक 11 अगस्त रविवार को दोपहर 01 बजे से लोधी छात्रावास भटेरा चौकी मंे आहूत की गई. लोधी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे की अध्यक्षता में आयोजित में आगामी 16 अगस्त वीरांगना रानी अवंतीबाई के जन्म जयंती मनाए जाने और सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी.  बैठक में तय किया गया कि 1857 की महानायिका वीरांगना महारानी अवंतीबाई का जयंती पर मोटर सायकिल रैली निकाली जाएगी. जिसके तहत दोपहर 12 बजे रामाबापू उद्यान में सभी सामाजिक बंधु एकत्रित होंगे. जहां से दोपहर 01 बजे रैली आंबेडकर चौक, हनुमान चौक, मेनरोड से गुजरी चौ, काली पुतली चौक होते हुए अवंतीबाई चौक पहुंचेगी. जहां सामाजिक बंधुओं द्वारा यहां स्थापित वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा  पर माल्यार्पण कर पूजन किया जाएगा. बैठक में समाज को छात्रावास के लिए जमीन दान करने वाले दानदाता दिवंगत मेहतरलाल लिल्हारे को शोक श्रद्वाजंलि अर्पित की गई. बैठक के अंत में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया.  

बैठक में लोधी क्षत्रिय महासभ अध्यक्ष डॉ. अशोक लिल्हारे, कार्यवाहक अध्यक्ष सुकदेवमुनी कुतराहे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, सहेजाल उपवंशी, ओमप्रकाश लिल्हारे, अंजीलाल बघेले, अमित लिल्हारे, शंकर मोहारे, प्रकाश बनोटे, परमानंद उपवंशी, कृपाल लिल्हारे, पवन लिल्हारे, राधेलाल धामड़े, एचीलाल रनगिरे, मनोज लिल्हारे, तेजलाल सुलाखे, संदीप चिखले, मोहित उपवंशी, सुनील मस्करे, आशुतोष उपवंशी सहित जिला, ब्लॉक,  जनचेतना उत्कर्ष संगठन, अवंतीसेना के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.


Web Title : LODHI KSHATRIYA MAHASABHA TO HOLD MOTORCYCLE RALLY TO MARK BIRTH ANNIVERSARY OF RANI AVANTIBAI