मनरेगा उपयंत्री से मारपीट करने वालों को किया जायें गिरफ्तार,डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन ने सौंपा सीईओ को ज्ञापन

बालाघाट. लगातार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत अधिकारियों के साथ मारपीट की घटनायें सामने आ रही है, हाल ही मंे मनरेगा उपयंत्री बी. के. साहू के साथ हुई मारपीट की घटना की डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन ने निंदा करते हुए मारपीट के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं दंडित किये जाने की मांग की है, ताकि ऐसी अपराधिक घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो.  

अशोकनगर में मनरेगा उपयंत्री बी. के. साहू के साथ मारपीट करने वालो पर कार्यवाही की मांग को लेकर एशोसिएशन जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र मिश्रा की अगुवाही में एशोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को ज्ञापन सौंपा. एशोसिएशन ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ अपराधिक घटनायें निरंतर घटित हो रही है, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग डरा-धमकाकर अवैधानिक लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को बाध्य करते है और नहीं मानने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है और कभी-कभी तो जानलेवा हमला भी कर रहे है. जिससे कर्मचारी भय एवं आतंक के माहौल में कार्य करने को बाध्य है. प्रदेश के धार, गुना, शिवपुरी के बाद अब अशोकनगर में मारपीट की घटना हुई है. यदि ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो घटनायें फिर और कहीं दोहराई जायेगी. जिसे देखते हुए मनरेगा उपयंत्री के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायें. जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतपुड़ा इंजी. एस. एल. शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी गजेन्द्र कठाने सहित अन्य एशोसिएशन साथी उपस्थित थे.


Web Title : MGNREGA SUB MACHINE ASSAULTERS TO BE ARRESTED, DIPLOMA ENGINEERS ASSOCIATION SUBMITS MEMORANDUM TO CEO