विहिप के सेवा विभाग ने किया निःशुल्क कोचिंग संस्थान शुरू,जिला के जिला सेवा प्रमुख प्रकाश रहांगडाले ने निःशुल्क कोचिंग पढ़ाने का उठाया जिम्मा

बालाघाट. विश्व के समस्त हिंदू को एकजुट करने, राममंदिर निर्माण के लिए संघर्ष एवं सामाजिक समरसता पर कार्य कर रहे विश्व हिंदू परिषद की बालाघाट ईकाई ने शुक्रवार से पहल शुरु की है. इस पहल के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को निःशुल्क कोचिंग पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ विहिप कार्यालय मंे  भगवान गणेश एवं माता सरस्वती के पूजनक के साथ प्रांत मंत्री ललित पारधी की मौजूदगी में किया गया.  

मंडला के बाद बालाघाट में की शुरुआत 

विभाग संगठन मंत्री अवधेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चे बड़े शहरों में जाकर अधिक रुपये खर्च कर कोचिंग प्राप्त करते है. वहीं काफी संख्या में ऐसे भी बच्चे है, जो आर्थिक समस्या के चलते तैयारी नहीं कर पा रहे है. ऐसे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से ही तक्ष एकेडमी निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि सिर्फ पढ़ने का मन लेकर आने वाले बच्चों को कोचिंग में किसी भी प्रकार का व्यय खर्च करना नहीं होगा. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा मंडला के बाद बालाघाट में यह व्यवस्था प्रारंभ की गई हैं.  

45 बच्चों ने कराया पंजीयन, इन परीक्षाओं की जाएगी तैयारी 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुरु की गई निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए अब तक 45 बच्चों ने पंजीयन कराया है. इन बच्चों को प्रशिक्षितों द्वारा एमपीपीएससी, एमपीएसआई, एसएससी, रेलवे, बैंक, पुलिस आरक्षक समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जायेगा. शुभारंभ अवसर पर जिला संघचालक वैभव कश्यप, पूर्व भाजपा महिला प्रदेशध्यक्ष लता ऐलकर, जिलाध्यक्ष संजीव भाउ अग्रवाल, उपाध्यक्ष बाबा खेमेंद्र पारधी, जिला मंत्री पंकज बिसेन, जिला संयोजक सुरेंद्र नगपुरे, गौरक्षा विभाग प्रमुख संजय ऐड़े, गौरक्षा जिलाध्यक्ष युगलकिशोर भगत, जिला सेवा प्रमुख प्रकाश राहंगडाले, जिला सहसंयोजक रोहित मरठे, नगर मंत्री माही चौहान समेत अन्य मौजूद थे.


Web Title : VHPS SERVICE DEPARTMENT LAUNCHES FREE COACHING INSTITUTE, DISTRICT SERVICE CHIEF PRAKASH RAHANGDALE TAKES OVER TO TEACH FREE COACHING