गणेशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गौरव पारधी, कहा बाढ़ प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाने अधिकारियों को दिए गए निर्देश

बालाघाट. वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के बिटोड़ी में जय जगदंबा देवी चौक में गणेश उत्सव समिति ने दुय्यम शायरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी पहंुचे थे. कार्यक्रम में गायिका भामिनी शेंडे और सुनीता खंडाते ने गायकी की प्रस्तुति दी. यहां बतौर अतिथि पहुंचे विधायक गौरव पारधी का ग्राम की जनता ने स्वागत किया.

इस दौरान विधायक पारधी ने कहा की सिवनघाट, लावनी और आसपास के क्षेत्र में बाढ़ के पानी से जो फसल को नुकसान पहुंचा है. उसके मुआवजे के लिए उच्चाधिकारी से चर्चा कर सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा. जिसके सर्वे के लिए हमने अधिकारियों को कह दिया है.  विधायक पारधी ने कहा वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे हमेशा प्रेम दिया है. विश्वास बनाकर रखिए मैं यह नाता कभी टूटने नहीं दूंगा. इसी तरह वे शिवनघाट में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : MLA GAURAV PARDHI ATTENDS GANESHOTSAV PROGRAMME, SAYS INSTRUCTIONS GIVEN TO OFFICIALS TO PROVIDE COMPENSATION TO FLOOD AFFECTED FARMERS