सांसद भारती पारधी देगी पार्षद पद से स्तीफा, मैने कभी नहीं कहा कि जिले में नक्सली समस्या नहीं है, पत्रकारो के सवाल पर नक्सल समस्या पर सांसद ने की स्थिति स्पष्ट

बालाघाट. पार्षद से सांसद बनी भारती पारधी, पार्षद पद से स्तीफा देगी. जिसके बाद अब नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. सांसद भारती पारधी ने, शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस से चर्चा में प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह समय पर पार्षद पद से अपनी स्तीफा सौंप देगी.  वहीं उन्होंने बीते 08 अप्रैल को परसवाड़ा दौरे के दौरान जिले में नक्सली समस्या नहीं होने के दिए गए बयान पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि मैने कभी नहीं कहा कि जिले में नक्सल समस्या नहीं है, लेकिन केन्द्र और प्रदेश सरकार ने नक्सलवाद पर अंकुश लगाया है, जिससे जिले में पहले जैसी नक्सल घटनाए नहीं हो रही है.  

गौरतलब हो कि बीते दिनों सांसद भारती पारधी ने जिस नक्सलियों को जिले की कोई बड़ी समस्या नहीं बताते हुए बयान दिया गया था. वहीं जिले के पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, यह सही है कि नक्सलियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया है, लेकिन सवा दो से ढाई साल में 3 करोड़ से ज्यादा के ईनामी और हार्डकोर नक्सलियों को बालाघाट पुलिस द्वारा मार गिराया जाना, यह बताने के लिए काफी है कि जिले में इस अवधि में नक्सलियों का मूवमेंट बड़ा है और नक्सली, जिले में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है. विगत दिनों ही नक्सली उकास उर्फ सोहन उर्फ आयतु को मार गिराने के बाद पत्रकारों के सवाल पर डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने यह स्वीकार किया था कि नक्सली यह अपना ठीकाना बनाने की तैयारी कर रहे है. जिससे साफ है कि जिले मंे नक्सल समस्या, भले ही पहले की तरह भयावह और बड़ी नजर नहीं आ रही हो लेकिन नक्सलियो के एनकाउंटर में मार गिराया जाना, इसका बात का द्योतक है कि जिले में नक्सलियों की मौजूदगी बनी है. जो वर्तमान में पुलिस की बढ़ते दबाव से बैकफुट पर है.

Web Title : MP BHARTI PARDHI TO RESIGN FROM COUNCILLOR POST, I NEVER SAID THAT THERE IS NO NAXAL PROBLEM IN THE DISTRICT, MP CLARIFIES POSITION ON NAXAL PROBLEM ON JOURNALISTS QUESTION