एग्रीजोन कृषि केन्द्र सील, कृषि केन्द्र में मिली एक्सपायरी कीटनाशक दवा और बिना परमिशन की बिक रही दवाएं

बालाघाट. जिले के वारासिवनी में कटंगी रोड, पेट्रोल पंप के सामने स्थित संचालक अजय कटरे के एग्रीजोन कृषि केन्द्र को 12 जुलाई शुक्रवार की देरशाम कृषि विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सील कर दिया गया है. गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही संचालक अजय कटरे के वारासिवनी काशल घराना उत्कर्ष सिटी परिसर स्थित गोदाम में नकली खाद, बीज और कीटनाशकों का जखीरा कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया था. जहां से टीम ने अवैध उर्वरक, कीटनाशक और ब्रांडेड बीज कंपनियों की प्रिंटेड बोरियाँ और सिलाई मशीन जब्त की थी. इस मामलें में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा टेम्भरे ने बताया कि एग्रीजोन के संचालक अजय कटरे और पौरुष भगत द्वारा गोदाम में प्रिंटेड शासकीय बोरी और अन्य बोरियों में सुपर फॉस्फेट को डाय अमोनियम बनाकर भेजने का काम करते हुए पकड़ा गया है. गोदाम से सिलाई मशीन के साथ ही प्रिंटेड बोरिया भी मिली थी. गोदाम से प्राप्त सामग्री के बिल वाउचर भी संचालक के पास नहीं पाए गए.   पायी गई सामग्री भी बिना लॉट नम्बर की थी. साथ ही गोदाम के ऊपरी तल के कमरों में अवैध पैकिंग और वैधता अवधि समाप्त हुए कीटनाशकों के ड्रम पाये गए. गोदाम में रखी ब्रांडेड कंपनियों की प्रिंटेड बोरियों को वाहन क्रमांक जीसी-04-एमटी-1186 में भरकर अन्यत्र परिवहन कर छुपाने की कोशिश की जा रही थीं. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना देकर आगे की जांच की गई. जांच के बाद कई तरह की अनियमितताएं मिली थी. जिसमें कृषि विभाग के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने वारासिवनी पुलिस को अजय कटरे, पौरूष भगत और उर्वरक कंपनियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए है.

वहीं 12 जुलाई को कृषि विभाग और वारासिवनी पुलिस ने एग्रीजोन कृषि केन्द्र के संचालक अजय कटरे की कृषि केन्द्र की जांच की. जहां भी टीम को एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवा और बगैर अनुमति की कई कृषि से संबंधित दवाए मिली है. जहां से भी टीम ने बड़ी मात्रा में दवाए बरामद की है. जिसके बाद टीम ने दुकान को सील कर दिया है. सूत्रों की मानें तो एग्रीजोन कृषि केन्द्र संचालक, स्वयं ही कीटनाशक दवाओं को बनाने का काम करता था.  


Web Title : AGRIZONE AGRICULTURAL CENTER SEALED, EXPIRED PESTICIDE FOUND IN AGRICULTURAL CENTER AND MEDICINES SOLD WITHOUT PERMISSION