सांसद महाविद्यालय प्राचार्य पर हुई नाराज, कहा जरा दिमाग रखो थोड़ा, पीएम की फोटो बीच में और सीएम की फोटो लगाए, पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के शुभारंभ पर दिखी अव्यवस्था

बालाघाट. जरा दिमाग रखो थोड़ा, मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री की फोटो बीच में रखे. चूंकि प्रधानमंत्री जी ही ने, इस कॉलेज को एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा दिलाए है. प्राचार्य को सख्त लहजे में यह हिदायत सांसद भारती पारधी ने उस वक्त दी, जब वह पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंची थी. यही नहीं बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी तस्वीर लगाने के निर्देश प्राचार्य को दिए. यहां वह प्राचार्य कक्ष देखकर अवाक रह गई. चूंकि प्राचार्य का ऑफिस एक कार्पोरेट ऑफिस की तरह नजर आ रहा था.  

14 जुलाई को दोपहर 12 बजे शासकीय जटाशकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन होने पर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां कॉलेज परिसर के खुले मैदान में पंडाल बनाया गया था लेकिन वह इतना कमजोर था कि हल्की बारिश और हवा में ही भरभराकर गिर गया. हालांकि यह अच्छा रहा कि इस दौरान यहां कोई नहीं था. जिसके बाद पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन, कॉलेज के सभाहाल में किया गया. पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के उद्घ्ज्ञाटन के साथ ही यहां जनभागीदारी से छात्र-छात्राओं के लिए बस सुविधा, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र इसक विद्या वन की भी शुरूआत की गई.

इस दौरान सांसद भारती पारधी, विधायक अनुभा मुंजारे, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, विधायक राजकुमार कर्राहे, गौरव पारधी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेरे, उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे, सांसद प्रतिनिधि रोमेश सोनवाने, विधायक प्रतिनिधि प्रतीक धुवारे, अपर कलेक्टर जी. एस. धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, उपस्थित थे.  

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. आर. चंदेलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना, शासन की यह महत्वपूर्ण योजना को आज 55 जिलों मे लागु किया गया है. प्रत्येक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मे भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, एवं विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र तथा विद्या वन की भी शुरूआत की गई है. अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धरित कर उसे पूर्ण करने में जीवन समर्पित करना चाहिए. राष्ट्रीय षिक्षा निति 2020 लागू किये जाने से भारतीय ज्ञान परंपरा में सनातन साहित्य के अंतर्गत धर्म शास्त्र वेद, पुराण, उपनिसद से प्राप्त होने वाली षिक्षा राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करेगीं. विधायक गौरव पारधी ने शोध कर रहें छात्रों के लिए अनुदान देने का वादा किया. इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. गोविंद सिरसाटे संयोजक, डॉ. पी. एस. कातुलकर सह संयोजक एवं अन्य समिति प्रभारियों, डॉ. संतोष लिल्हारे, डॉ. आषा गोहे, डॉ. तेजेन्द्रसिंह शिव, डॉ दुर्गेश आगासे, डॉ. प्रवीण कौशले, प्रो. राकेश पटले, प्रो. आर. के. त्रिवेदी, डॉ. प्रशांत डहाटे, डॉ. कंचन मसराम, डॉ. भूपेन्द्र ब्रम्हे, डॉ. अनिल कुमार पंचारिया, महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियांें, एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.


Web Title : MP ANGRY WITH COLLEGE PRINCIPAL, SAID JUST KEEP A LITTLE MIND, PUT PMS PHOTO IN THE MIDDLE AND CMS PHOTO, CHAOS SEEN AT THE INAUGURATION OF PM EXCELLENCE COLLEGE