भरवेली में स्वास्थ्य शिविर में की गई सौ से ज्यादा लोगों की जांच

बालाघाट. 14 जुलाई को भरवेली पंचायत में स्वास्थ्य जांच एवं शिविर का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ सीईओ तेजिंदर कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में पंचायत क्षेत्र के 100 से ज्यादा ग्रामीणों की जांच की जाकर उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गई. यह अच्छी बात है कि जिले के कोसमी पंचायत की तरह, यहां कोई भी डायरिया का मरीज नहीं मिला. हालांकि मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज सामने आए, जिनकी चिकित्सकों ने जांच कर उचित परामश्र दिया है. भरवेली पंचायत सरपंच गीता अनिल बिसेन ने बताया कि हाल ही मंे मुख्यालय से लगी पंचायत कोसमी में एकाएक डायरिया बीमारी बढ़ने की घटना को देखते हुए ऐतिहातन तौर पर, सीआरपीएफ कमांडेट तेजिंदर कौर के मार्गदर्शन में पंचायत क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर का निर्णय लिया. शिविर 14 जुलाई को शिविर भरवेली पंचायत के मस्जिद के पास पटेल बाड़ा के सामने प्रातः 10 बजे से सायंकाल तक आयोजित किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से सीनियर मेडिकल ऑफिसर संतोष कुमार एवं सीआरपीएफ का पैरामेडिकल स्टाफ और उप स्वास्थ्य केंद्र भरवेली के  मेडिकल स्टाफ द्वारा द्वारा ग्रामीणों की निःशुल्क जांच और उपचार किया गया. इस दौरान पंचायत सरपंच, सचिव और पंच सहित ग्रामीण मौजूद थे.


Web Title : MORE THAN 100 PEOPLE SCREENED AT HEALTH CAMP IN BHARVELI