चाकु से युवक पर हमला करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, आज न्यायालय में पेश करेगी पुलिस

बालाघाट. विगत 12 जून की रात्रि शहर के मध्यस्थल, गुजरी बाजार स्थित शंकर किराना स्टोर्स के सामने पुराने विवाद में दो आरोपियों प्रिंस और स्वप्निल ने प्रेमनगर निवासी युवक मीत पिता राजकुमार बिसेन पर चाकु से जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद से आरोपी फरार थे. पुलिस ने घायल के दोस्त की शिकायत पर  आरोपी प्रिंस और स्वप्निल के खिलाफ 294, 307, और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस को 14 जून को सूचना मिली कि आरोपी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास है, जिसकी बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा और थाना लेकर पहंुची. मामले को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.  

गौरतलब हो कि 12 जून की रात्रि लगभग 9. 30 से 10 बजे के बीच नगर के गुजरी बाजार में उस वक्त सनसनी मच गई, जब दो युवकों ने एक युवक पर चाकु से हमला कर दिया था. जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक मित बिसेन को उसके साथी, उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे रिफर कर दिया. परिजन घायल युवक मीत को बेहतर उपचार के लिए गोंदिया लेकर गए थे. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर युवकों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था. 12 जून की रात्रि, हमलावर युवकों ने मित बिसेन को गुजरी की ओर से जाते देखा और उस पर चाकु से प्राणघातक हमला कर, आरोपी फरार हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत पुलिस ने गत दिवस ही आरोपियों के घरो की नापजोप कर अतिक्रमण को चिन्हित किया था. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद ही आरोपियों ने अपनी लोकेशन बदली और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  


इनका कहना है

आरोपी प्रिंस और स्वप्निल को आज पकड़ा गया है. पुलिस मामले में युवकों से पूछताछ कर रही है.  

अंजुल अयंक मिश्रा, सीएसपी


Web Title : MAN ARRESTED FOR ATTACKING YOUTH WITH KNIFE, POLICE TO PRESENT HIM IN COURT TODAY