मदर टेरेसा के जन्मदिन पर मदर टेरेसा सेवा समिति ने किया रक्तदान

बालाघाट. प्रतिवर्ष मदर टेरेसा समिति द्वारा ममता, सेवा और त्याग की मूरत और भारत रत्न एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा के जन्मदिन पर रक्तदान करते चले आ रही है, लगातार 16 वर्ष से मदर टेरेसा के जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रही मदर टेरेसा समिति ने 27 अगस्त को मदर टेरेसा के जन्मदिन पर पीड़ित मानवता के सेवार्थ और जरूरतमंदो के लिए 14 यूनिट रक्तदान किया और आगामी समय में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का संकल्प लिया.

शहीद भगतसिंह जिला चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए मदर टेरेसा के जन्मदिन पर रक्तदान, महादान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महिला शक्ति श्रीमती ज्योति राजेश नागेश्वर, गुरूप्रीत कौर रामचरण भाटिया, पूनम पांचे, राधिका सोनी, अभिषेक सराफ, विनय खैरवार, गौरव श्रीवास्तव, सुरेश नागरे, मोबिन खान, अतिक अली, राजेश पटेल, अनुभव पंचेश्वर, आदर्श वर्मा, सुरेश दमाहे सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया.  

इस रक्त्दान, महादान कार्यक्रम मंे प्रमुख रूप से मदर टेरेसा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश मरार, कोषाध्यक्ष संयोग कोचर,  शेवेन्द्रसिंह परिहार, युवा नेता जीतु बर्वे, समाजसेवी अनिल शर्मा, रेडक्रास समिति सदस्य अमोद जोशी, राम भाटिया, विवेकानंद सिंग, जयकृष्ण ढिंगरू, रविन्द्र उमाटे, आकाश नागेश्वर, हरप्रीतसिंघ नीटु कौशल, नईम खान, फहिम खान, अमित शर्मा, सतीश दुबे, विकास मेश्राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान ब्लड बैंक के एससी खराब पाये जाने पर समिति ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द खराब एससी को दुरूस्त किये जाने की मांग की.

Web Title : MOTHER TERESA SEWA SAMITI DONATES BLOOD ON MOTHER TERESAS BIRTHDAY