नगरपालिका पार्षद उपचुनाव: 61.54 प्रतिशत रहा मतदान, 938 मतदाताओं ने किया मतदान, ईव्हीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, 13 सितंबर को होगी मतगणना

बालाघाट. राज्य निर्वाचन आयोग के के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में बालाघाट नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 22 के उप निर्वाचन में 11 सितंबर को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कराया गया. वार्ड के उपचुनाव में 61. 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपचुनाव में 1525 मतदाताओं में 938 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान क्रमंाक 1 में 420 (212 महिला, 208 पुरूष) और मतदान केन्द्र 2 में 518 (248 महिला, 270 पुरूष) मतदाताओं ने मतदान किया.  

हालांकि मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्र में वार्ड में बनाए गए मतदान केन्द्र के बावजूद कम रहा. हालांकि इसकी कई वजह है, लेकिन वार्ड पार्षद के उपचुनाव में उम्मीद से कम मतदान प्रतिशत होने से प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई है. वहीं वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के उपचुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याशी मनीष नेमा, देवेंद्र (देउ) बिसेन, अनुपम सिंह उइके, गुरमीत जुनेजा और जयपाल वासवानी का भाग्य ईव्हीएम में कैद हो गया है.  मतदान समाप्ति के बाद प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधियो की मौजूदगी में ईव्हीएम को सीलबंद कर एसडीएम कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है. अब मतगणना 13 सितंबर को एसडीएम कार्यालय में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी और लगभग 10 मिनट बाद परिणाम घोषित हो जाएगा.

सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने बताया कि नगरपालिका बालाघाट के वार्ड क्रमांक 22 में पार्षद पद के हुए उपचुनाव में 11 सितंबर को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान करवाया गया. जिसमें 938 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो 61. 54 प्रतिशत रहा.  मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. ईव्हीएम को एसडीएम कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. 13 सितंबर प्रातः 09 बजे मतगणना की जाएगी.


Web Title : MUNICIPAL COUNCILLOR BYPOLL: 61.54 PERCENT VOTER TURNOUT, 938 VOTERS VOTED, FATE OF CANDIDATES CAPTURED IN EVMS, COUNTING OF VOTES TO BE HELD ON SEPTEMBER 13