गौपालकों के आगे नतमस्तक नगरपालिका?,सख्ती को ढेंगा दिखाते सड़को पर खड़े मवेशी

बालाघाट. नगरपालिका द्वारा विगत लंबे समय से शहर की सड़को पर विचरण करते मवेशियों को लेकर की जानी कार्यवाही गीदड़ भभकी ही साबित हो रही है, ऐसा लगता है कि नपा ने गौपालकों के आगे घुटने टेक दिये है. विगत समय नगरपालिका द्वारा सड़को पर विचरण करते मवेशियों को लेकर सख्ती से कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया था लेकिन नपा की इस सख्ती को सड़को पर विचरण करते मवेशी ढेंगा दिखा रहे है.

बालाघाट शहरी क्षेत्र में सड़को पर गौपालको के आवारा विचरण करते मवेशी, एक बड़ी समस्या है. जो ना केवल आवागमन को प्रभावित कर रहे है बल्कि शहर की सौन्द्रर्यता को भी बिगाड़ रहे है. जिसको लेकर जागरूक पत्रकारों ने समय-समय पर जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया, लेकिन कुंभकर्णीय नींद में सोये नगरपालिका प्रशासन की इस समस्या को सूरदास की भूमिका ही रहीं. शहर में आवारा मवेशियों को लेकर नगरपालिका की गाहे-बगाहे कार्यवाही भी मन की मर्जी की तरह ही रही. आज स्थिति यह है कि सख्ती के बावजूद इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है और लगातार आवारा मवेशी, सड़को पर दिखाई दे रहे है. नागरिको ने नगरपालिका की संवेदनशील अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि इस समस्या से आंख मूंदे बैठे नगरपालिका के जिम्मेदार सीएमओ और संबंधित कर्मचारियों की आंखो को खोलने का प्रयास कर, इस समस्या के निराकरण करने का प्रयास करेगी.


Web Title : MUNICIPALITY BOWS BEFORE COW REARERS?, CATTLE STANDING ON ROADS SHOWING STRICTNESS