ग्रामीण अंचलों में नहीं मिल रहा नेटवर्क, आयुष्मान कार्ड बनाने हो रही समस्या

कटंगी. जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या बनी हुई है. जिस कारण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है. दरअसल, सरकार के निर्देश के बाद इन दिनों ग्रामीण अंचलों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. अधिकारियों के निर्देशन पर गांव-गांव में शिविर तक लगाए जा रहे है. इसके लिए बकायदा सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है किन्तु ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क समस्या होने की वजह से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. वहीं ग्राम पंचायतों में लगे फाइबर आप्टिकल नेटवर्क का भी बुरा हाल है. यह नेटवर्क भी शोभा की सुपारी बने हुए है. ग्राम पंचायत सचिवों की माने तो सोशल मीडिया और संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल फ्रिक्वेंसी और नेटवर्क के अभाव में वह शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंचा पा रहे है.

    उल्लेखनीय है कि सीएससी संचालक गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बना रहे है किन्तु गांवों में नेटवर्क का अभाव इन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. शिविर लगाने वाले सीएससी संचालकों ने बताया कि कभी-कभी तो 3 से 4 ही कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है. फिलहाल नेटवर्क की समस्या से आयुष्मान भारत योजना के कार्य को प्रभावित कर रही है.


Web Title : NETWORK NOT GETTING IN RURAL AREAS, PROBLEM GETTING AYUSHMAN CARD MAKING