बालाघाट. दक्षिण एवं उत्तर उकवा के अंतर्गत बिठली क्षेत्र के लूद जलाशय के पास लगभग एक सप्ताह से हादसे में फैक्चर होने के बाद घायल वन्यप्राणी नीलगाय ने दम तोड़ दिया है. वनविभाग की मानें तो वन्यप्राणी नीलगाय की आयु 5 से 6 वर्ष होगी. जो विगत दिनो घायल हो गई थी. जिसका नियमित ईलाज किया जा रहा था, लेकिन 21 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई. हालांकि नीलगाय के घायल होने के बाद उसके गोली से घायल होने की बात कही जा रही थी लेकिन वह महज अफवाह निकली. विभागीय लोगों का कहना है कि विचरण के दौरान वह हादसे का शिकार हो गई थी. जिसकी जानकारी के बाद उसका ईलाज वेटनरी डॉक्टर से कराया जा रहा था, लेकिन लगातार एक ही जगह में रहने से उसकी लगातार हालत गिर रही थी और 21 सितंबर की सुबह नीलगाय ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद वनविभाग के अधिकारियों ने मृतक नीलगाय का पीएम करवाकर नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया.