कृषि अपशिष्ट से दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का निर्माण, महाविद्यालयीन छात्राओं ने हासिल किया प्रशिक्षण,अतिथियों ने वितरित किये सर्टिफिकेट

बालाघाट. शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि जनसरोकार संस्था सीईओ मुरली मनोहर श्रीवास्तव,  विशिष्ट अतिथि रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती जयश्री सोनवाने, सहस्त्रबाहु एजुकेशन सोसायटी प्रतिनिधि राकेश वर्मा, माधुरी वैश्य, श्रीमती मीनाक्षी हरिनखेड़े, राजेश राहंगडाले, कार्यक्रम अध्यक्ष जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती गौरी राजेश लिल्हारे एवं प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर की उपस्थिति में किया गया.  

महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विषय “कृषि अपशिष्ट से दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का निर्माण“ पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. जिसका समापन अतिथियों के हस्ते मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया. तत्‍पश्‍चात् मुख्‍य अतिथि एवं विशिष्‍ट अतिथियों का पुष्‍पगुच्‍छ प्रदान कर स्‍वागत किया गया. प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनुभूति सेंडीमन द्वारा प्रशिक्षण अवधि का प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया.  

मुख्य अतिथि मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा इस प्रशिक्षण में कृषि उद्योगों के महत्व एवं स्वरोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं छात्राओं को आलस्य छोड़कर अपने उद्देश्य के प्रति लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने अनुभव अतिथियों के समक्ष रखे गये. साथ ही प्रशिक्षणार्थी छात्राओं द्वारा इको फ्रेंडली प्लास्टिक बैग, दीपक, चम्मच एवं कुलहड़ की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा दिय गया. प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण हासिल करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन डॉ. अरूण बोरकर एवं आभार श्री विजय तुरकर द्वारा किया गया.

महाविद्यालय मे ंप्रशिक्षण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. अनुभूति सेंडीमन, प्रकोष्ठ के सदस्य विजय तुरकर, डॉ. अरूण बोरकर, विनोद ठाकुर, श्रीमती स्वाति जैन के विशेष सहयोग से कराया गया. समापन अवसर पर डॉ. सरोज घोड़ेश्वर, शैलेन्द्र मेश्राम, प्रीति उइके, डॉ. राहुल सूर्यवंशी, श्रीमती मनिका चौबे तथा महाविद्यालयीन परिवार एवं छात्रायें उपस्थित थी.


Web Title : COLLEGE STUDENTS GET TRAINING, GUESTS DISTRIBUTE CERTIFICATES TO MAKE DAILY USE ITEMS FROM AGRICULTURAL WASTE