खैरटोला में अब विद्युत आपूर्ति की नहीं होगी समस्या-रेखा बिसेन, नवीन विद्युत ट्रांसफारमर का शुभारंभ

बालाघाट. लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के खैरटोला में ग्रामीणो को अब विद्युत समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन व खमरिया भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ. युवराज परिहार के कर कमलो द्वारा नवीन ट्रांसफारमर का विधिवत शुभारंभ कर ग्रामीणों को सौगात दी गई.  

ग्राम खैरटोला में विगत कुछ माह से विद्युत वोल्टेज की समस्या से ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन के अथक प्रयास से 25 के. व्ही. का नवीन ट्रांसफारमर स्वीकृत करवाकर ग्रामवासियों को लो-ओल्टेज की समस्या से निजात दिलाई गई. श्रीमती रेखा बिसेन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया गया था. जिसको गंभीरता से लेते हुए नवीन ट्रांसफारमर स्वीकृत कराकर शनिवार को विधिवत् तरीके से शुभारंभ किया गया. शुभारंभ अवसर पर श्रीमती मनीषा पारधी, श्रीमती चन्द्रकला सरोते, फूलचंद ठाकरे, कारूलाल पटले, धनीराम राहंगडाले, दिनेश बिसेन, यशवंत पटले, रूपराम मडावी, श्यामलाल बिसेन, ओमकार बिसेन, डूलीचंद ठाकरे, मानिकराम गुलेन्द्र, तुकाराम गुलेन्द्र योगेश पारधी, चिंतामन चौहान, भाउराम घुले, देवीलाल पटले, शांतिलाल पटले, पप्पू सोनवाने, लालचंद बिसेन, योगेश चौहान एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे.

Web Title : NO LONGER OF POWER SUPPLY IN KHAIRTOLA LINE BISSEN, LAUNCH OF NEW ELECTRIC TRANSFORMER