चल समारोह को अनुमति नहीं, वैनगंगा नदी और देवीतालाब में प्रतिमा विसर्जित करने रहेगी व्यवस्था

बालााघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा की अध्ययक्षता में 30 सितम्बर को शांति समिति की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गई थी. जिसमें आगामी समय में आ रहे त्यौहारों को आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से दशहरा, मिलाद-उन-नबी, दीपावली, गुरूनानक जयन्ती सहित अन्य सभी त्यौंहारों को शांति एवं सौहाद्रपूर्वक मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बालाघाट शांत जिला है, धार्मिक आस्था और कोविड, दोनों के साथ-साथ त्यौहारों को मनाना है. ताकि हमारी धार्मिक आस्था भी बनी रहे और शासन की गाईड लाईन का भी उल्लंघन न हो. उन्होंने धार्मिक आयोजनों में प्रशासन का सहयोग करने कहा. प्रतिमा रखते समय ध्यान रखें कि रास्ता अवरूद्ध न हो. चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी. मूर्ति स्थापना स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, डस्टबिन सहित अन्य व्यवस्था हो. नवरात्रि के समय सड़क किनारे मांस, मछली, अण्डे वगैरह की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल वैनगंगा नदी किनारे, देवी तालाब में क्रेन, गोताखोर, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यववस्थी होगी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि त्यौहारों को सुरक्षित तरीके से मनायें.  


Web Title : NO PERMISSION FOR MOVING CEREMONY, ARRANGEMENTS TO IMMERSE STATUE IN VANGANGA RIVER AND DEVITALA