एसडीएम के आदेश पर नपा ने किया चार कोचिंग संस्थानों का सील, अपाला, लक्ष्य, फ्यूचर फाउंडेशन और टीआरपी कोचिंग में लगा ताला, कोचिंग संचालक ने कहा कि कार्यवाही गलत, बिना सूचना और जांच के की कार्यवाही

बालाघाट. मुख्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां करवा रहे कोचिंग संस्थानो में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा और आवश्यक संसाधनो में लापरवाही बरतने पर, एसडीएम के आदेश पर 4 कोचिंग संस्थानो को नगरपालिका के राजस्व अमले ने सील किया. 29 अगस्त को अपाला, लक्ष्य, फ्यूचर फाउंडेशन और टीआरपी कोचिंग संस्थानो में नपा ने ताला लगाकर सील कर दिया. प्रशासनिक कार्यवाही पर फ्यूचर फाउंडेशन के संचालक राहेल खान ने कहा कि प्रशासन की कार्यवाही गलत है, प्रशासन ने जिन मापदंडो का पालन करने कहा था, उन मापदंडो को हमने पूरा कर लिया है, जिसके बाद राजस्व और नपा को इसकी जांच करना था और कमी पाए जाने पर सील करना था, लेकिन उन्होने ना तो लिखित और ना ही मेल में कोई सूचना दी और आज सीलबंद की कार्यवाही की गई, जो न्यायसंगत नहीं है. गत दिवस कोचिंग संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही में देरशाम नपा की टीम ने भोपाल एकेडमी कोचिंग संस्थान को सीलबंद करने की कार्यवाही की थी. जिसको मिलाकर, मुख्यालय की पांच कोचिंग संस्थानों को सीलबंद करने की कार्यवाही नपा ने पूरी कर ली है.

गौरतलब हो कि दिल्ली के बेसमेट में संचालित कोचिंग संस्थान में तीन युवाओं की मौत के बाद, बेसमेट सहित सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी कर संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच कर उन्हें सीलबंद करने की कार्यवाही के आदेश सरकार ने जारी किए थे. जिसके बाद बालाघाट में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गोपाल सोनी, तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा की टीम ने शहर में संचालित भोपाल एकेडमी, लक्ष्य, अपाला, प्रयास, फ्यूचर फाउंडेशन और टीआरपी कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया था. जिसमें जांच के दौरान पाया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षायें संचालित करने वाले इन संस्थानों में इंस्टिट्यूट के संस्थापक और संचालक लापरवाही बरतते हुए क्लासेस संचालित कर रहे है. यहां छात्रों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के साधन उपलब्ध नही है. निरीक्षण में पाया गया कि अग्निशमन यंत्रो की रिफलिंग, पार्किंग सुविधा तथा संस्था परिसर में प्राथमिक चिकित्सा के कोई साधन भी नही है. इसके अतिरिक्त आपात स्थिति में अध्ययनरत छात्रों के बाहर निकलने के लिए पृथक से कोई दरवाजा भी नही है. जिस पर संचालकों को नोटिस जारी किया गया था. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं होने और कोचिंग संस्थान में खामियां पाए जाने पर एसडीएम गोपाल सोनी ने सीलबंद करने के आदेश दिए थे. जिसमें नगरपालिका ने एसडीएम के आदेश पर कांग्रेस नेता के अपाला कोचिंग सहित सभी पांच कोचिंग को गुरूवार को सीलबंद करने की कार्यवाही की.


Web Title : ON THE ORDERS OF SDM, NAPA SEALED FOUR COACHING INSTITUTES, APALA, LAKSHYA, FUTURE FOUNDATION AND TRP COACHING CLOSED