सीएम हाउस का घेराव करने जिले से 300 युवा कांग्रेसी 03 बस और 10 फोर व्हीलर वाहन से भोपाल रवाना, प्रदेश में अराजकता का माहौल-तबरेज खान, विधायक मधु भगत ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को किया रवाना

बालाघाट. 30 अगस्त को भोपाल में युवा कांग्रेस के सीएम हाउस घेराव आंदोलन में शामिल होने, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में जिले के सभी विधानसभाओं से 300 युवाओं का जत्था 29 अगस्त गुरूवार को अपरान्ह 04 बजे भोपाल के लिए रवाना हुआ. 03 बस और लगभग 10 फोरव्हीलर वाहन से रवाना हुए युवा कांग्रेसियों के जत्थे को बालाघाट से, परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  

जिला युवा कांग्रेस युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान ने बताया कि 30 अगस्त को युवा क्रांति आंदोलन के माध्यम से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. व्ही. श्रीनिवासन और प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शनसिंह के नेतृत्व में युवा क्रांति आंदोलन से सीएम निवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आराजकता का माहौल है. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नर्सिंग घोटाले और पेपर लिक सरकार के खिलाफ युवा क्रांति आंदोलन में शामिल होने, बालाघाट से पूरी ताकत के साथ जिले की सभी 06 विधानसभाओं से सैकड़ो युवाओं का जत्था भोपाल जा रहा है.  विधायक मधु भगत ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में बेरोजगारी, महिला हिंसा, महंगाई, पेपर लिक और नर्सिंग घोटाले से हर वर्ग परेशान है, ना तो केन्द्र और ना ही प्रदेश की सरकार इस पर कोई अंकुश लगा पा रही है. जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने आंदोलन का शंखनाद कर युवाओं और आम लोगों की परेशानी को उठाने का बीड़ा उठाया है, निश्चित ही राहुल जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, प्रदेश की सरकार को जगाने का काम करेगी.


Web Title : 300 YOUTH CONGRESSMEN FROM THE DISTRICT LEFT FOR BHOPAL BY 03 BUSES AND 10 FOUR WHEELER VEHICLES TO GHERAO CM HOUSE