जिले में घूम रहे जिला बदर के आरोपी, जिलाबदर उल्लंघन में एक गिरफ्तार

बालाघाट. जिले में बड़ी संख्या में कानून व्यवस्था के मद्देनजर, जिले के आदतन अपराधियांे पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है लेकिन लगता है कि जिला बदर के आरोपियों को यह रास नहीं आ रहा है और कार्यवाही के बावजूद जिला नहीं छोड़ रहे है. एक, दो नहीं जिला बदर के आरोपियों की जिले में मिल रही मौजूदगी यही बयां करती है. पुलिस ने फिर एक जिला बदर के आरोपी को जिले में घूमते हुए पकड़ा.

मिली जानकारी अनुसार भरवेली थाना क्षेत्र के बदमाश विश्वजीत बलराम चौहान का 19 अक्टूबर को जिला बदर आदेश जारी किया गया था. जिसमें उसे जिले की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर रहना था. लेकिन जिलाबदर विश्वजीत चौहान, जिले में ही मौजूद था. जिसे पुलिस ने जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ पुलिस भादंवि. की धारा 188 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. इसके अलावा थाना किरनापुर में पुलिस ने दो आरोपी को मोटर साईकिल से 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिर फ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने कमलेश हरी कुंजाम एवं चुन्नीलाल पंचम पुसाम पर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.  


Web Title : ONE ARRESTED FOR VIOLATING DISTRICT LEVEL IN BADAR DISTRICT