सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत कौलीवाड़ा मार्ग पर पीछे से पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर सायकिल सवार तीन लोग घायल हो गये. जिसमें गंभीर रूप से घायल खैरलांजी थाना अंतर्गत खरखड़ी निवासी 48 वर्षीय उम्मेदलाल पिता दुलीचंद तुरकर की मौत हो गई. जबकि संतोष राहंगडाले और सेवंतबाई घायल बताये जा रहे है. मिली जानकारी अनुसार 48 वर्षीय उम्मेदलाल तुरकर, संतोष राहंगडाले और सेवंताबाई के साथ माटर सायकिल से सुबह 10 बजे घर से रिश्तेदारी में डुंडासिवनी जाने निकले थे. वाहन को संतोष राहंगडाले चला रहा था. जैसे ही मोटर सायकिल कौलीवाड़ा मार्ग पर मेनरोड में पहुंची, पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल में सवार तीनो लोग घायल हो गये. जिन्हें वारासिवनी अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल उम्मेदलाल को वारासिवनी अस्पताल से रिफर पर परिजनो ने जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया था. जहां से परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय लेकर गये थे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : ONE KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT