पंचायतकर्मियों ने मांगा समान कार्य, समान वेतन, मुख्यालय में की बड़ी रैली, घेरा कलेक्टर कार्यालय का गेट, अल्प मानदेय में काम कर रहे कर्मी

बालाघाट. पंचायतो में काम कर रहे भृत्य, चौकीदार, पंप चालक और सफाईकर्मियों ने मंगलवार 07 जनवरी को मुख्यालय में एक बड़ी रैली की और कलेक्टर कार्यालय के गेट को घेरकर, अपनी मांगो से प्रशासन को अवगत कराया.  पंचायतो में सरपंच और सचिव के अधिनस्थ काम करने वाले कर्मियों ने समान-कार्य, समान वेतन की मांग की. भारतीय मजदूर संघ के मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत भृत्य, पंप ऑपरेटर कर्मचारी संघ के बैनर तले एकजुट हुए पंचायतकर्मियों का कहना है कि अल्प मानदेय में उनके लिए काम करना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए हमें श्रम एक्ट के तहत कम से कम न्यूनतम मजदूरी दी जाए.

संघ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष यशवंत गेडाम ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर पंचायत में काम करने वाले पंचायतकर्मी, अपनी जायज मांगो को लेकर ज्ञापन, कलेक्टर को सौंप रहे है. उन्होंने कहा कि पंचायत में काम करने वाले पंप चालक, सफाईकर्मी, भृत्य और लेखापाल, समान कार्य-समान वेतनमान चाहते है, जो कर्मी, जिस पद पर काम कर रहा है, उस पद पर मध्यप्रदेश में जहां-जहां इन पदो पर वेतन दिया जाता है, उसी तरह का वेतनमान, दिया जाए. उन्होंने बताया कि पंचायत में काम करने वाला भृत्य, आज महज 2 से 3 हजार रूपए में काम करने मजबूर है. हम चाहते है कि श्रम एक्ट की तरह उसे न्यूनतम मजदूरी दी जाए.


Web Title : PANCHAYAT WORKER DEMAND EQUAL WORK, EQUAL PAY, BIG RALLY AT HEADQUARTERS, GATE OF GHERA COLLECTORS OFFICE, WORKERS WORKING IN LOW HONORARIUM