25 परीक्षा केन्द्रो में 8 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी लोकसेवा आयोग की परीक्षा

बालाघाट. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई रविवार को आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए बालाघाट जिले में कुल कोविड सेंटर को लेकर कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. इन 27 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 10 हजार 264 परीक्षार्थी बैठेने की व्यवस्था की गई थी. हालांकि जिले में कोविड प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर और न्यु सतपुड़ा प्रायवेट आईटीआई बूढ़ी में परीक्षार्थियों की संख्या निरंक रही. जिससे जिले के कुल 25 परीक्षा केन्द्रो में 8 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा की प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा हल किया.

पहली पाली में 7792 और द्वितीय पॉली में 7756 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई रविवार को करवाई गई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 25 परीक्षा केन्द्रो में 10,264 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. 25 जुलाई को दो पालियो में परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें प्रथम पाली में 7792 और द्वितीय पॉली में 7756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि प्रथम पाली में 2472 और द्वितीय पॉली में 2505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा में 88 दिव्यांग परीक्षार्थी थे. जिसमें 69 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

इन परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की गई परीक्षा

प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2. 15 बजे से सायंकाल 4. 15 बजे तक दो पॉलियो में लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा जिले के 25 केन्द्र बालाघाट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, विवेक ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय, सरदार पटेल कॉलेज गायखुरी, महर्षि विद्या मंदिर, शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय, महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कनकी, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा नगर, दी बालाघाट पब्लिक स्कूल, चित्रगुप्त ज्ञानपीठ हायर सेकेंडरी स्कूल, श्री दादाबाड़ी जैन उच्च. माध्य. शाला, सेंटमेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरदार पटेल कॉलेज डोंगरिया, शासकीय वैनगंगा रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, होली होम इंग्लिश स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती नगर, एम. सी. एस, हायर सेकेंडरी स्कूल, अपोलो कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भरवेली, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ी और शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में आयोजित की गई थी.  

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

लोकसेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 25 केन्द्रो में परीक्षार्थियों की परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने केन्द्रो में आयोजित परीक्षा कक्षों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया. जिले में 25 जुलाई रविवार को आयोजित लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई.


Web Title : OVER 8,000 CANDIDATES APPEAR FOR PUBLIC SERVICE COMMISSION EXAM IN 25 EXAMINATION CENTRES