मातारानी की शरण में पटवारी: सरकार से आस नहीं पूरी तो देवी मां को सौंपा मांगपत्र, सदस्य केशर बिसेन ने किया पटवारियों की मांगो का समर्थन

बालाघाट. पूरे प्रदेश में पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और लगातार 25 दिनों से उनकी हड़ताल जारी है, जिससे राजस्व से लेकर पटवारियों से संबंधित सभी विभागों के कार्य अवरूद्ध हो गये है. वहीं दूसरी ओर पटवारी, अब वापस लौटने तैयार नहीं है. अब देखना है कि आखिर कब तक पटवारियों की हड़ताल रहती है, वहीं दूसरी ओर लगातार उन्हें विपक्षी नेता अपना नैतिक समर्थन दे रहे है.

पटवारी सरकार से 28 ग्रेड-पे, वेतन विसंगति, समयमान सहित आवश्यक संसाधन की मांग कर रहा है लेकिन सरकार ने अब तक पटवारियों पटवारियों के हड़ताल में होने से रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, नामांतरण, गिरदावरी, निर्वाचन कार्य, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि, सीमांकन, बंटवारा, प्रकरणों पर नकल, सीएम हेल्पलाईन, कोर्ट केस में पटवारी रिपोर्ट सहित 56 विभागों के पटवारियों से होने वाले सभी कार्य प्रभावित हो रहे है. 21 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियांे ने सरकार से आस पूरी नहीं होने पर देवी मंदिर में अपना मांग पत्र सौंपकर मां से मांग पूरी करवाने की प्रार्थना की.  

पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कटंगी तिरोड़ी के पटवारी साथियो के साथ अंबामाई मंदिर पहुंचे और  अपना मांगपत्र जगतजननी अम्बामाई के चरणों मे समर्पित किया. पटवारियों के अंबामाई मंदिर मंे पहुंचकर मातारानी को मांगपत्र देने की जानकारी के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन भी जी ने अम्बामाई मंदिर पहंुची और यहां पटवारियों से उनकी व्यथा जानकार उनकी मांगो का समर्थन किया.   जिला अध्यक्ष अरुण बिरनवार ने बताया कि लगभग 24 दिनों से चल रहे हम आंदोलन में हम सभी जनप्रतिनिधियो के पास गये और मांगो को पूर्ण करने की मांग की, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. मजबूरी होकर हमें आंदोलन करना पड़ रहा है, सरकार पटवारियों के साथ छलावा कर रही है. हमारा ग्रेड-पे ना बढ़ाकर हमने से भेड़-बकरियों की तरह काम कराया जा रहा है, कांग्रेस शासनकाल में ग्रेड-पे बढ़ने के बाद आज तक सरकार नहीं बढ़ाया गया. सरकार के कंुभकर्ण की नींद सोये है. उन्हें पटवारियों से कोई सरोकार नहीं है. इस दौरान जिला सचिव विजय पटले, संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष शिफिल धमगाये, जिला संगठन मंत्री दीपक धुवारे, राकेश बघेल, तहसील अध्यक्ष बालाघाट हितेंद्र मर्सकोले, कपिल, तिरोड़ी संघर्ष समिति तहसील अध्यक्ष मतीन भाई, ओमप्रकाश राहंगडाले, भूतपूर्व तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र पारधी, भानुराम कोमरे, जिला प्रचार मंत्री नलिन बिसेन, सचिन पूरी, अंकित मसराम, ललित बिसेन, शशि किशोर पटले, तपेश मेश्राम, इम्लेश, संजय नंदनवार, जागेन्द्र चौधरी, प्रशांत राणा, अनिल पटले, पारस भैरम, यज्ञेश वान्द्रे, पुनीत राहंगडाले, प्रवीण शरणागत, तेजस्विनी अजित, प्रीति सोनी, महेंद्र अगासे, प्रलय पटले सहित अन्य साथी उपस्थित थे.  


Web Title : PATWARI IN MATARANIS SHELTER: IF THE GOVERNMENTS EXPECTATIONS ARE NOT FULFILLED, THEN THE DEMAND LETTER WAS HANDED OVER TO THE GODDESS, MEMBER KESHAR BISEN SUPPORTED THE DEMANDS OF THE PATWARIS.