8 दिवसीय जैन अध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान नैतिक संस्कार शिविर प्रारंभ

बालाघाट. स्व. श्रीमती कमलादेवी इंदरचंद जी कोचर की स्मृति में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट बालाघाट द्वारा आयोजक श्री सुधर्म जैन संस्कृतिक रक्षक संघ छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र शाखा के तत्वाधान में समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए आज 8 जून से 16 जून तक 8 दिवसीय जैन अध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान नैतिक संस्कार शिविर का आयोजन मेनरोड स्थित जैन स्थानक भवन में किया गया है. इस शिविर में पूना से चंदनमल कोठारी, आकोला से नवरतनमल चौरड़िया और नीफाड़ से दीपक रूणवाल बतौर प्रशिक्षक बच्चो को अध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान नैतिक संस्कार का प्रशिक्षण देंगे.  

शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संजय कोचर ने बताया कि प्रतिवर्ष स्व. श्रीमती कमलादेवी इंदरचंद जी कोचर की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस वर्ष समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान नैतिक संस्कार शिविर का 8 दिवसीय आयोजन किया गया है. जिसका आगामी 16 जून को समापन किया जायेगा. जिसमे समाज के बच्चों को जैन धर्म से संबंधित अध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान नैतिक संस्कार की जानकारी प्रदान की जा रही है. जिसमें लगभग 150 बच्चे शामिल हो रहे है. शिविर समापन के प्रायोजक संजय अनिता कोचर और कु. याचना कोचर द्वारा शिविरार्थियों को बच्चों को पुरस्कृत और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.  


Web Title : 8 DAY JAIN SPIRITUAL ENLIGHTENMENT, MEDITATION MORAL RITES CAMP BEGINS