रोटी, कपड़ा और मकान की मांग को लेकर पेंशनाधिकारी संघ की हड़ताल 10 को

बालाघाट. रोटी, कपड़ा और मकान की मांग को लेकर दिव्यांग, वृद्ध, कल्याणी, परित्यक्ता, अविवाहित, अभिभावक, निर्धन, निराश्रित, श्रमिक, थर्ड जेंडर एवं आम आदमी पेंशनाधिकारी संघ के तत्वाधान में 10 अक्टूबर को एकदिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है. संघ प्रवक्ता नटवरलाल दमाहे ने बताया कि संविधान में निहित रोटी, कपड़ा और मकान के मूलभूत अधिकार से आज भी दिव्यांग, वृद्ध, कल्याणी, परित्यक्ता, अविवाहित, अभिभावक, निर्धन, निराश्रित, श्रमिक, थर्ड जेंडर एवं आम आदमी वंचित है उसे उसका यह अधिकार अप्राप्त है. जिसकी लड़ाई संघ लड रहा है. उन्होंने कहा कि आज शासन दिव्यांग, वृद्ध, कल्याणी, परित्यक्ता, निर्धान, निराश्रित एवं श्रमिकों को 6 सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन देती है लेकिन वह राशि उनके गृहजीवन के लिए पर्याप्त नहीं है. जिसे बढ़ाकर सरकार 10 हजार रूपये करंे और गरीबी की अनिवार्यता को समाप्त करें, यह हमारी प्रमुख मांग है और दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को बस किराया में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने जैसी अन्य मांगो को लेकर आगामी 10 अक्टूबर को बस स्टैंड में धरना आंदोलन दिव्यांग, वृद्ध, कल्याणी, परित्यक्ता, अविवाहित, अभिभावक, निर्धन, निराश्रित, श्रमिक, थर्ड जेंडर एवं आम आदमी की एकजुटता के साथ किया जायेगा. जिनके द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं मानव अधिकार आयोग के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा.  

इस धरना और ज्ञापन आंदोलन में संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह मोहारे, उपाध्यक्ष आयोग मित्र भारत मेश्राम, निशा पारधी, सचिव नरेन्द्र रामटेके, प्रवक्ता नटवरलाल दमाहे ने उक्त लोगों से कहा है कि अपने अधिकार को प्राप्त करने और लाचारी नहीं सम्मान से जीवनयापन करने, अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए अधिकाधिक संख्या में शामिल रहे.


Web Title : PENSIONERS UNION STRIKE ON DEMAND FOR BREAD, CLOTH AND HOUSES TO 10