नगर परिषद के चक्कर लगाकर घिस गई हितग्राहियों की चप्पले, 3 साल बाद भी नहीं मिली पीएम आवास की किश्त

कटंगी. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर परिषद कटंगी के अलग-अलग वार्डों में साल 2018 में निर्मित पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को तीसरी किश्त अब तक नहीं मिली है. यह हितग्राही बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे है. वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की तरफ से राशि नहीं आई है. अब एक नया सर्कुलेशन जारी किया गया है जिसके चलते पहले आवास के सामने दीवार पर पीएम आवास का लोगो बनाकर पीएम आवास से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी तभी राशि मिलेगी, किन्तु शहर में करीब 500 से अधिक मकान ऐसे है. जिनका पीएम आवास योजना के तहत निर्माण किया गया है परंतु किसी भी आवास में यह जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई है. जबकि इन सभी को योजना की पूरी राशि दी जा चुकी है. नगर परिषद के अनुसार वह कई बार 2018 के हितग्राहियों की रूकी राशि के लिए पत्र व्यवहार कर चुकी है लेकिन अब तक राशि नहीं मिल पाई है.

दरअसल, केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले नगर परिषद के जिम्मेदारों की लापरवाही से लाभार्थियों को भटकना पड़ा. वहीं अब सरकार के तरफ से राशि नहीं भेजे जाने के कारण हितग्राही परेशान हो रहे है. शहर में तमाम ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका गृह प्रवेश तीसरी किश्त के इंतजार में लटका हुआ है. इन हितग्राहियों ने जैसे तैसे गर्मी के मौसम में खुले छत के नीचे जिंदगी गुजारी और बरसात में कहीं और ठिकान ढुंढा. बरसात के बाद कर्ज लेकर छत डाली तो अब कर्जदार कर्ज चुकाने के लिए परेशान करने लगें. एक तरफ तो सरकार साल 2021 तक देश भर के गरीबों को पक्का मकान देने का दावा कर रही थी मगर, इन दावों की अब पोल खुलते नजर आ रही है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया था, तब गरीबों ने भी पक्का मकान बनने की शुरुआत पर भारी खुशी जताई थी, लेकिन ये सपने अब गरीबों के लिए सपने ही बनते जा रहे हैं. ऐसे नहीं की गरीबों को इस योजना से लाभ नहीं मिला, लेकिन हकीकत तो यह भी है इस योजना के आसरे जिन गरीबों ने अपने कच्चे मकानों को तोड़ा था. वह आज कर्ज तले दबे है और आवास योजना की तीसरी किश्त का इंजतार कर रहे है और यह इंतजार कब खत्म होगा किसी के बाद इसका संतोषजनक जबाव नहीं है.


Web Title : PMS RESIDENCE INSTALMENT NOT RECEIVED EVEN AFTER 3 YEARS