पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में और बढ़ सकते है आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार

बालाघाट. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में और भी आरोपी बढ़ सकते है, पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी 5-6 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश के लिए बालाघाट पुलिस की एक टीम अब भी ग्वालियर में डेरा डाले हुए है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस परीक्षा होने और फरार आरोपियों के अंडरग्राउंड हो जाने से अभी यह पूरा मामला ओपन नहीं किया जा रहा है.  हालांकि इस मामले में बालाघाट पुलिस  अब तक बालाघाट निवासी 2 युवकों सहित 3 ग्वालियर के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि इस मामले में पुलिस जांच के अनुसार अभी भी आरोपी बढ़ सकते है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी स्पष्ट करने से इंकार कर दिया है.  

गौरतलब हो कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 12 अगस्त से 12 सितंबर तक पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा करवा रहा है. जिसका बालाघाट में सेंटर सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बनाया गया था. जहां परीक्षा आयोजित कर रही एजेंसीस एडुक्यटूी द्वारा एक अन्य एजेंसी को दिये गये स्टॉप का एक बंदा, अनाधिकृत रूप से कम्प्युटर लैब में प्रवेश करते हुए नजर आया था. जिसकी शिकायत सरदार पटेल के पर्यवेक्षक बने स्टॉफ द्वारा वारासिवनी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसमें पुलिस ने हट्टा निवासी अंकित पिछोड़े और उससे पूछताछ में गौरव नाम एक और युवक को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ और अंकित के मोबाईल नंबर में मिले ग्वालियर कनेक्शन के आधार पर पुलिस ने ग्वालियर से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें बालाघाट लाने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की. जिसमें पुलिस को और नई कड़ियां मिली है. जिसमे संलिप्तो की तलाश पुलिस को है. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी को मामले की गोपनियता के चलते डिसक्लोज करने से इंकार करते हुए आश्वस्त किया है कि इस मामले में पूरी पड़ताल की जायेगी और किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

Web Title : POLICE CONSTABLE RECRUITMENT EXAM FRAUD CASE: ACCUSED MAY INCREASE FURTHER, FIVE ARRESTED SO FAR