पुलिस को रोशन के घर मिली अंग्रेेजी और देशी शराब का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार, एक एक फरार, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. मतदान के पूर्व रात्रि में कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर एक सरेखा में घर में डंप कर रखी गई लगभग एक लाख 69 हजार 3 सौ रूपए की 198. 68 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है. हालांकि शराब किसकी है और कहां से लाई गई थी, इसको लेकर अभी पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन प्रारंभिक पूछताछ मंे पुलिस के अनुसार मार्च में शराब सस्ती होने के कारण आरोपी रोशन बालचंदानी ने पुलिस को बताया है.  

कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरेखा निवासी रोशनी बालचंदानी के घर पर दबिश दी गई तो उसके घर के पीछे पायरी के नीचे छपरी में बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब मिली हैं. जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी रोशन बालचंदानी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मंे लिया है. वहीं पलिस की मानें तो मामले मंे एक अन्य आरोपी फरार है.  बड़ी मात्रा में आरोपी रोशन बालचंदानी से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद करने में एएसआई सुरेश नागेश्वर, प्रआर राहुल गौतम, युगलकिशोर पटले, हेमराज बोरेकर, पदमसिंह उईके, मनीजर मरकाम, निलेश बघेल, विद्यांचल इनवाती, चालक प्रआर नंदकिशोर टेकाम की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : POLICE FIND CACHE OF ENGLISH AND COUNTRY LIQUOR AT ROSHANS HOUSE, ACCUSED ARRESTED, ONE ABSCONDING