कत्लखाने जा रहे मुक मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार-दो फरार

कटंगी. शुक्रवार की शाम कटंगी पुलिस ने खजरी-खमरिया बायपास से 13 नग मूक मवेशियों को कत्लखाने जाने से बचाया है. वहीं मवेशियों की अवैध तरीके से तस्करी के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. जबकि इस मामले से जुड़े अन्य 2 आरोपी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की सिवनी जिले के अरी थाना अंतर्गत अमुरला के वार्ड क्रमांक 4 निवासी मंशु उर्फ मंशाराम नेवारे अपने साथियों के साथ मवेशियों को पैदल हांकते हुए क्रुरतापूर्वक कत्लखाने की ओर ले जा रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटना स्थल की तरफ रवाना हुई. जहां पुलिस का आता देख दो लोग फरार हो गये. वहीं पुलिस ने मंशु उर्फ मंशाराम को दबोच लिया. पुलिस ने मंशाराम के खिलाफ अपराध दर्ज कर धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 एवं 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की कार्रवाई की है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.  


Web Title : POLICE FREE FREED THE DEADLY CATTLE GOING TO THE SLAUGHTER HOUSE, ONE ACCUSED ARRESTED TWO ABSCONDING