पेट्रोल निगरानी में पुलिस व्यवस्था फिर भी परेशान हो रहे उपभोक्ता, बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों को पुलिस ने हड़काया, गहमागहमी का रहा माहौल

बालाघाट. वाहन चालकों की हड़ताल का आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है, सबसे ज्यादा दिक्कत, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के साथ है, पेट्रोल पंप में पुलिस निगरानी में हो रहे पेट्रोल विक्रय के बावजूद लंबी कतारों में पेट्रोल खड़े लोग परेशान हो रहे है, उससे ज्यादा परेशानी आम जनता को यह है कि पेट्रोल पंप से अधिकारी वर्गाे को पहले पेट्रोल दिया जा रहा है, जबकि आम जनता लाईनो में लगी है. दूसरी ओर बाटलो में पेट्रोल लेने पंप पर पहुंचे लोगों को पुलिस द्वारा हड़काया जाने पर गहमागहमी का माहौल रहा. इस दौरान बॉटल में पेट्रोल लेने पहुंचे व्यक्ति से पुलिस की गर्मागर्म कहासुनी भी देखने को मिली. दूसरी ओर हड़ताल पर बैठे वाहन चालकांे के विरोध के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने भी पेट्रोल देना बंद कर दिया. जिसकी जानकारी के बाद सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, पुलिस बल के साथ लोगों को पंप से पेट्रोल का वितरण शुरू करवाया.  पेट्रोल पंपो में पेट्रोल के लिए लाईन में लगे वाहनों चालकों ने हो रही परेशानी को मीडिया से शेयर किया.  जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर शमीम खान का कहना था कि वह पेट्रोल पंप में एक घंटे से खड़ी है, लेकिन उन्हें पेट्रोल अब तक नहीं मिला है और ना जाने कितने देर बाद उन्हें पेट्रोल मिलेगा.

युवा अभिषेक रंगारी का कहना है कि वाहन चालकों की हड़ताल से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हालत देखकर लगता नहीं है कि सरकार को आम जनता की कोई चिंता है, आज हर घर में एक चालक है, सरकार ने वाहन चालको के खिलाफ जो कानून लाया है, वह गलत है, जिसे सरकार को वापस लेना चाहिए. वहीं पेट्रोल पंप में अधिकारी को पहले और आम जनता को बाद में पेट्रोल देने पर भी वह नाराज है, उनका कहना है कि जब आम जनता परेशान हो रही है तो अधिकारियों को क्यों जल्दी पेट्रोल दिया जा रहा है, हम भी सरकार बनाने वोट देते है तो हमारी इतनी चिंता क्यो नहीं? पेट्रोल पंप में वारासिवनी जाने पेट्रोल लेने पहंुचे भानु देशमुख भी पंप में पेट्रोल लेने आधा घंटे से खड़े रहने पर परेशान दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन पेट्रोल वितरण की सही व्यवस्था नहीं बना पा रहा है, जिसके कारण आम लोगों को पेट्रोल लेने घंटो लाईन में लगकर परेशान होना पड़ रहा है. कामगार शिवलाल धामड़े ने बताया कि पंप में ही पेट्रोल लेने घंटो लगने से उसके काम का हर्जाना हो रहा है, क्या हर्जाना शासन या प्रशासन भरेगा क्या. उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की तकलीफ को नहीं समझ रही है.  


Web Title : POLICE SYSTEM UNDER PETROL SURVEILLANCE, STILL GETTING UPSET, PEOPLE WHO CAME TO TAKE PETROL IN BOTTLES WERE HARASSED BY THE POLICE, THERE WAS A RUCKUS