सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गये तो खैर नहीं, पुलिस करेगी कार्यवाही

कटंगी. कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना अब शराबियों को मंहगा पड़ सकता है. ऐसा करने पर शराबियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी. थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने बताया कि विगत कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन, पुराना रेलवे स्टेशन, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, अस्पताल मैदान, पुराना बैल बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शाम होते ही शराबियों का जमघट लग जाता है. यहां खुले आम शराबी शराब पीते है. वहीं शराबी शराब के नशे में अंधाधुंध सड़क पर वाहन दौड़ा रहे है. इस तरह की शिकायतों के बाद शराबियों पर पुलिस नकेल कसने की तैयारी में है. थाना प्रभारी की माने तो गत दिवस की शाम करीब 1 दर्जन लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करते हुए पकड़ा गया था. जिनमें से कुछ लोगों को समझाईश देकर छोड़ा दिया गया. जबकि कुछ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है. सूत्रों की माने तो पुलिस की यह कार्यवाही विगत दिनों रेलवे स्टेशन की तरफ एक युवती से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद शुरू हुई है. पुलिस युवती से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.


Web Title : POLICE TO TAKE ACTION IF CAUGHT DRINKING IN PUBLIC PLACES