कटंगी अनुविभाग में जर्जर भवन पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी, एसडीएम ने कहा कि हटाया जाएगा जर्जर भवन, जर्जर हो गया सौ साल पुराना भवन, नपा ने भेजा नोटिस

बालाघाट. जिला मुख्यालय के बाद अब कटंगी अनुविभाग में भी जर्जर भवन पर कार्यवाही की बड़ी तैयारी हो रही है.  कटंगी में नगरपालिका ने एक जर्जर भवन को चिन्हित किया है. शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित सात-हजार वर्गफीट पर बने लगभग सौ साल पुराने एक बड़े भवन को गिराने का नगरपालिका ने नोटिस भवन मालिक को भेजा है.  जिसमें भवन मालिक को स्पष्ट निर्देश दिए है कि स्वामित्व के नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 स्थित 100 वर्ष पुराना भवन, जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. उक्त भवन को सूचना के सात दिनों के भीतर गिराकर इसकी सूचना निकाय को दे. अन्यथा आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश नगरपालिका का अधिनियम 1961 की धारा 221 के तहत कार्यवाही की जाएगी.  नगरपालिका ने भवन मालिक को यह नोटिस 13 अगस्त को जारी किया है. जिसकी मियाद के बाद इस भवन को नगरपाालिका कभी धराशाही कर सकती है. वहीं अनुविभागीय अधिकारी मधुवंत राव धुर्वे ने भी जर्जर भवन को लेकर सख्त दिखाई दे रहे है.

प्रेस से चर्चा करते हुए एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर नगरपालिका को जर्जर भवन चिन्हित करने कहा गया था. जिसमें नगरपालिका ने एक भवन चिन्हित किया है. जिसे नगरपालिका ने गिराने का नोटिस जारी किया है. नगरपालिका को निर्देशित करते है कि उस भवन को यदि भवन मालिक नहीं गिरा है तो जल्द से जल्द उस भवन को गिराने की कार्यवाही करें.  गौरतलब हो कि सागर में जर्जर दीवार गिरने से हुई मासुमो की मौत के बाद शासन ने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. जिसके परिपालन में जिला मुख्यालय में जहां दशकों पुराने तीन जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही जारी है, वहीं कटंगी मंे भी चिन्हित सौ वर्ष पुराने जर्जर भवन को गिराने के लिए प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. एसडीएम ने इस पर सख्त रूख दिखाते हुए नगरपालिका को जल्द से जल्द भवन गिराने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किए जाने की बात कही है.


Web Title : PREPARATIONS FOR MAJOR ACTION ON DILAPIDATED BUILDING IN KATANGI SUBDIVISION, SDM SAID THAT DILAPIDATED BUILDING WILL BE REMOVED