लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ने जटाशंकर महाविद्यालय का किया निरीक्षण, परीक्षा केन्द्र बनाने की संभावनाओं को तलाशा

बालाघाट. मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश मेहरा शनिवार को बालाघाट पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के साथ संक्षिप्त बैठक की. बैठक के दौरान जिले के भौगोलिक क्षेत्र और जिले की शिक्षा संस्थानों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके पश्चात उन्होंने नगर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आगामी समय मे महाविद्यालय में मप्र लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जा सकता है. इसकी संभावनाओं के लिए यह निरीक्षण किया गया है. इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम एस मरकाम, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गोविंद सिरसाटे, डॉ. गजानन कटरे सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे. वहीं कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने महाविद्यालय की छात्रा सोनू चौधरी का सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग में एमपी पीएससी परीक्षा के माध्यम से चयन होने पर सम्मानित भी किया.


Web Title : PUBLIC SERVICE COMMISSION CHAIRMAN INSPECTS JATASHANKAR COLLEGE, EXPLORES POSSIBILITIES OF SETTING UP EXAMINATION CENTER