सड़क हादसे में काल-कवलित आयुष संचेती की अंतिम विदाई में पहुंचे जनप्रतिनिधि और नागरिक, दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्वाजंलि

वारासिवनी. रामपायली मार्ग में बीते 9 जुलाई की रात सड़क हादसे में काल-कवलित 17 वर्षीय आयुष संचेती को मोक्षधाम मंे अंतिम बिदाई दी गई. इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार के साथ इस दुख की घड़ी मे उपस्थित होकर मृतात्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.  

गौरतलब हो कि सुपार्व राईस मिल संचालक अनीश संचेती के पुत्र आयुष संचेती, 9 जुलाई की देरशाम मेहंदीवाड़ा स्थित श्री परबाईलिंग मिल से वारासिवनी आ रहे थे. इसी दौरान वारासिवनी की ओर से तेज रफ्तार में जो रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 35 के 7860 ने टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार आयुष संचेती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, हालांकि उसे सिविल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसमें पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है.

घटना की जानकारी के बाद राजस्थान गये माता-पिता वापस वारासिवनी लौटे. वहीं इस घटना के बाद नगर मे शोक की लहर दौड़ गई. बताया जाता है कि आयुष बहुत सरल स्वाभाव एवं हंसमुख मिजाज का मिलनसार युवक था. जिसके 10 जुलाई को पीएम के बाद किये गये अंतिम संस्का में निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, पूर्व सांसद बोधसिंग भगत, विवेक पटेल, गंभीर संचेती, संयोग कोचर, विनोद कोचर सहित जिले के राईस मिलर्स, व्यापारी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर आयुष को अश्रुपूर्ण बिदाई दी.


Web Title : PUBLIC REPRESENTATIVES AND CITIZENS PAY THEIR LAST RESPECTS TO AYUSH SANCHETI, WHO DIED IN A ROAD ACCIDENT