संग्राहलय में बसंत पंचमी पर किया गया पूजन

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्यालय स्थित इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय तथा भूवैज्ञानिक शोध संस्थान एवं संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में मां सरस्वती के पूजन का पर्व बसंत पंचमी मनाई गई और सादगीपूर्वक पूजन किया गया. इस अवसर पर इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान के वरिष्ठ संरक्षक, इतिहास, साहित्य विद् तथा ‘गंगोत्री’ वार्षिक पत्रिका के संपादक सीताराम सिंह चौहान ‘पथिक’ के निधन पर संग्रहालय परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में आचार्य डॉ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार ‘वीर’, डॉ. संतोष कुमार सक्सेना, प्रो. एम. एन. बापट, प्रो. एल. सी. जैन, सुभाष गुप्ता, कुलदीप बिल्थरे, गजानन सिंह नगपुरे, श्रीमती मीना सक्सेना, श्रीमती कविता गहरवार, श्रीमती प्रमिला विजेवार, अंकित उपाध्याय, अखिलेश कुमार पटले, मनीष इनवाती, वेंकटेश गेडाम, सौरभ उइके, मयंक हरिनखेडे, महेंद्र राहंगडाले, कु. मीनाक्षी सिगोतिया, कु. पलक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : PUJA PERFORMED ON BASANT PANCHAMI AT SANGRAHALAYA