यात्रियों की भीड़ के दौरान शांतिभंग कर रहे युवक को आरपीएफ और जीआरपीएफ ने पकड़ा, भेजा जेल

बालाघाट. 14 जुलाई की दोपहर लगभग एक बजे बालाघाअ रेलवे स्टेशन में उस समय स्टेशन यात्रियों में चोर-चोर कर हो-हल्ला मचने लगा, जब एक व्यक्ति, यात्रियो की भीड़ के बीच भाग रहा था. जिससे यात्रियो में भी अफरातफरी की स्थिति देखी गई. इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने उसे पकड़ लिया. जिसके पास से एक मोबाईल मिला. जो एक यात्री का था, जिसेे यात्री ने ले लिया. चूंकि यात्री द्वारा कोई शिकायत नहीं किये जाने से रेलवे पुलिस ने उसे शांतिभंग करने के मामले में धारा 151, 107/116 के तहत गिरफ्तार किया. जिसे माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. जीआरपी प्रधान आरक्षक राकेश गढ़पाल ने बताया कि युवक मूलतः मलाजखंड थाना अंतर्गत मोहगांव निवासी 39 वर्षीय फिरोज पिता सुभान खान है, जो वर्तमान में नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में एक किराये के मकान में रहता था. जिसने शराब भी पी रखी थी. आरोपी को यात्रियों के बीच शांतिभंग करने के मामले में पकड़ने में आरपीएफ एएसआई अजय चौबे, प्रधान आरक्षक श्री वाघे, सक्सेना, जीआरपी प्रधान आरक्षक राकेश गढ़पाल, भूपेन्द्र चौहान, हनवत सैयाम की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : RPF AND GRPF CAUGHT A YOUTH WHO WAS DISTURBING PEACE DURING THE CROWD OF PASSENGERS, SENT TO JAIL