रेलवे ने ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए जारी की निविदा

बालाघाट. ओवरब्रिज बालाघाट के लिए अब तक केवल एक सपना ही है लेकिन यह सपना जल्द पूरा होगा. जिले के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की पहल के बाद रेलवे विभाग ने बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए 14 करोड़ 15 लाख 3 हजार रूपये की निविदा आमंत्रित की है. जिसकी अंतिम तिथि 7 अक्टूबर रखी गई है. संभवतः जल्द ही इसका भूमिपूजन भी किया जायेगा.

हालांकि ओवरब्रिज और अंडरपास ब्रिज के निर्माण में अभी देरी है, जिससे अभी कुछ दिन और लोगों को परेशानी भरे उठाने पड़ सकते है.  सरेखा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण के लिए जारी किये गये जनहितैषी कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल धनवे के लिए सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने लोकसभा क्षेत्र वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.  फिलहाल सरेखा रेलवे क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज का सपना अब पूरा होता जा रहा है, लेकिन फिर भी शहर के भटेरा और बैहर चौकी पर ओवरब्रिज की अति आवश्यकता के बावजूद, यहां ब्रिज का सपना कब पूरा होगा, इस पर अभी संशय बना है और संभवतः अभी वर्षो नहीं लगता कि यह पूरा होगा.  


Web Title : RAILWAYS FLOATS TENDER FOR OVERBRIDGE AND UNDERPASS