छात्रावास की बालिकाओं को दी गई संवैधानिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य की जानकारी, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने मनाया संविधान दिवस

बालाघाट. महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही आत्मरक्षा की दिशा में काम कर रही रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंउेशन ने संविधान दिवस पर छात्रावास की बालिकाओं को उनके संवैधानिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य से परिचित कराया. 26 नवंबर की देरशाम संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर समाजसेवी संस्था रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन, वन स्टॉप सेंटर महिला तथा बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय बालिका छात्रावास और संयुक्त आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास  में संवैधानिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिला सशक्तिकरण और जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही बालिकाओं को, संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई. बालिकाओं को संविधान निर्माण, संवैधानिक अधिकार, कर्तव्य एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बच्चों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी दी गई. इसके साथ ही आत्मरक्षा, सुरक्षा एवं विधिक साक्षरता के बारे में भी बताया गया.    कार्यक्रम में रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती जयश्री सोनवाने, सचिव सुश्री अनसूईया बाजनघाटे, उपाध्यक्ष सुश्री यामिनी तंतुवाय, प्रवक्ता ललिता मरकाम, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी, यनीता राहंगडाले, अध्यापिका श्रीमती हेमलता वर्मा, स्मिता, श्रीमती योगेश्वरी पटले उपस्थित थे.


Web Title : RAKSHAKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATION CELEBRATES CONSTITUTION DAY