संविधान दिवस पर हम फाउंडेशन ने ठंड से बचाव के लिए आदिवासियों को किया कंबलों का वितरण

बालाघाट. सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन, हम फाउंडेशन, निरंतर मानवता की सेवा में राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्र सेवा का कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में 26 नवंबर को संविधान दिवस हम फाउंडेशन ने जिले के ग्राम पंचायत रट्टा के भंडारखोह, आदिवासी गांव में 35 परिवारो को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. इसके साथ ही 06 बालिकाओं को सूट और छोटे बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए.  कार्यक्रम में हम फाउंडेशन महाकौशल प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष यूनुस पप्पा भाई, संरक्षक संतोष असाटी, अध्यक्ष आनंद दुबे, महामंत्री श्याम कौशल, गिरधारी लाल जायसवाल, खुर्शीद कुरैशी, रुबीना खान, प्रेमचंद सेवईवार, सागर यादव रिटायर्ड सूबेदार तोमेश्वर राहंगडाले, कार्यक्रम प्रभारी राजेश गांधी सहित गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजू मरावी, बारेलाल मर्सकोले, कमल मर्सकोले, संभल सिंह उपस्थित थे.  


Web Title : ON CONSTITUTION DAY, HUM FOUNDATION DISTRIBUTES BLANKETS TO TRIBALS TO PROTECT THEM FROM COLD