नगर के वार्ड नं. 24 में बढ़ाई जायेगी हाईटेंशन विद्युत लाईन की उंचाई, आंबेडकर पार्क को किया जाएगा विकसित

बालाघाट. शहर की सीमा का विस्तार होने के साथ ही कच्चें मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बनाया जा रहा है. जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रं. 24 में जनसुरक्षा को लेकर मकानों के उपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन की उंचाई बढ़ाई जाएगी. जिसके लिये 27 नवंबर को नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, सभापति उज्जवल आमाडारे, कमलेश पांचे, वकील वाधवा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों, नपा इंजीनियर्स के साथ वार्ड में पहुंचकर निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिये.

नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित होने वाले वार्ड क्रं. 24 में बहुतायत में लाभार्थी है जबकि अन्य नागरिकों द्वारा भी अपनी निजी भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. नगरपालिका परिषद बालाघाट ने जनसुरक्षा के लिए वार्ड के मकानों के उपर से गुजर रही 33 केव्ही की हाईटेंशन विद्युत लाईन की उंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके लिये विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ यहां पहुंचकर निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि वार्ड क्रं. 24 के तहत मोतीनगर क्षेत्र, बालाघाट इंग्लिश स्कूल के आसपास एवं घनी आबादी वाली बस्ती की उपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन की उंचाई को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा यह कार्य विद्युत विभाग या संबंधित एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा. जिसके लिये 16. 5 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे. नपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि वार्डवासियों के सुरक्षित एवं दुर्घटना से बचाव के लिये यह प्रयास किया जा रहा है.  

नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने 27 नवंबर को शहर के आंबेडकर चौक में स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने यहां पर सुविधाजनक एवं सुव्यवस्थित तरीके से उद्यान का संचालन किए जाने के लिये संबंधितों को निर्देश किया. उन्होंने उद्यान में सफाई व्यवस्था के साथ ही बैठक व्यवस्था एवं अन्य जरूरी कार्यो को तुरंत ही किए जाने को कहा. जिसमें नपा के विद्युत विभाग द्वारा नपाध्यक्ष के आदेशों पर अमल करते हुए विद्युत व्यवस्था पर्याप्त रूप से कर दी गई है. नपाध्यक्ष ने बताया कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर उद्यान शहर का प्रमुख स्थल है. जहां पर शहरी तथा बाहर से आनेवाले नागरिकों को कुछ पल ठहरने के साथ ही सुकून का अहसास होता है. यहां पर कायाकल्प करते हुए फाउंटेन को सुचारू बनाए रखने, रंगरोगन करते हुए गार्डन को नया स्वरूप दिये जाने के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले लगाये जाने के साथ ही बैठने की उचित सुविधा की जा रही है.


Web Title : WARD NO. AMBEDKAR PARK TO BE DEVELOPED TO INCREASE HEIGHT OF HIGH TENSION POWER LINE IN 24 KM