स्ंविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

बालाघाट. माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश चन्द्र थपलियाल के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बालाघाट के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया.

इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आसिफ अब्दुल्लाह, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्रीमती नौशीन खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे, व्यवहार न्यायाधीशगण सुश्री सुधा पांडे, विकास विश्वकर्मा, दयालसिंह सूर्यवंशी, श्रीमती तारा मार्को, भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती शिखा शर्मा, प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री कृतिका मिश्रा, सुश्री शीनी जैन, सुश्री अनीशा मिश्रा, देवांश यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जितेन्द्र धुर्वे सहित अन्य उपस्थित थे.

उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश चन्द्र थपलियाल ने कहा कि 26 नवंबर का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है, संविधान ही है जो हमें आजाद देश आजाद नागरिक की भावना का अहसास कराता है. जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलातें है, वही इसमें दिए मौलिक कर्त्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलातेे है. साथ ही माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी कराया. उक्त अवसर पर समस्त डिॅफेंस काउंसिल, समस्त न्यायालयीन कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा.


Web Title : AWARENESS PROGRAMME AND PREAMBLE ON CONSTITUTION DAY