रक्षिका शौर्य फाउंडेशन चलायेगा मतदाता जागरूकता अभियान, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

बालाघाट. महिलाओं को आत्मरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही रचनात्मक कार्य क्षेत्र में कार्य करने वाली रक्षिका शौर्य फाउंडेशन के वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें नवीन प्रबंध कार्यकारिणी का गठन, चुनाव अधिकारी प्रकाश सोनवाने की मौजूदगी में किया गया. सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी प्रकाश सोनवाने द्वारा अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती जयश्री सोनवाने, सचिव पद के लिए श्रीमती सरोज बर्वे, कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती निर्मला कावडे़, उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती डॉक्टर सविता पालेवार, सहसचिव पद के लिए सुश्री मीनाक्षी इनवाती और कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुश्री श्रेजल सोनवाने एवं सुश्री स्वाति सहारे के नाम का प्रस्ताव किया गया. जिसका समर्थन अधिवक्ता कीर्ति कुमार ठाकुर द्वारा किया गया.

जिसके बाद विधिवत सभी पदाधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया. रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन कार्यालय में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में फाउंडेशन द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती जयश्री सोनवाने ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से चर्चा कर आगामी कार्य योजना बनाई गई. जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रतियोगिता,  जिले की आंगनवाड़ी केंद्र में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जागरूकता, आत्मरक्षा के लिए कराते प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही नवरात्रि के पावन महोत्सव में रक्षिका ग्रुप द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, वृद्धजन दिवस एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस में विविध प्रतियोगिता करने का भी निर्णय लिया गया.  इस बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समिति फाउंडेशन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में चुनाव अधिकारी प्रकाश सोनवाने, अधिवक्ता कीर्ति कुमार ठाकुर, सदस्य श्रीमती हेमलता पटले, श्रीमती पूर्णिमा ऊइके, श्रीमती पुष्पलता दांडेकर, अनिकेत लखेरा, कंचन पारधी, आस्था चामलाटे, चित्रा ग्वाल, कशिश चौरे, गोल्डी हरिनखेडे, रामेश्वरी माहुले उपस्थित थे.


Web Title : RAKSHIKA SHAURYA FOUNDATION TO RUN VOTER AWARENESS CAMPAIGN, NEWLY ELECTED OFFICE BEARERS TAKE CHARGE